सुष्मिता देव एंटी इनकंबेंसी का सामना कर रहीं हैं इसी वजह से कांग्रेस ने प्रियंका को प्रचार करने के लिए इस सीट पर भेजा है. प्रियंका गांधी के साथ प्रचार करने के लिए कांग्रेस के सीनियर नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीष रावत भी पहुंचे.
प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार को लताड़ा
इस दौरान प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी नकारात्मक राजनीति पर भरोसा करती है, उनकी नीति और नियति दोनों में नकारात्मकता है.
मैं पिछले दो महीने से यूपी में दौरे कर रही हूं, वहां का युवा बेरोजगार हैं, किसान हताश हैं और महिलाएं असुरक्षित हैं. इसी तरह यहां भी कई दिक्कतें हैं, जिससे बीजेपी छुटकारा नहीं दिला सकती.
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अपनी संसदीय क्षेत्र का भी खयाल नहीं रखते,फिर वो आपके लिए समय कहां से निकालेंगे.
सुष्मिता को वोट देना मतलब सिलचर को पीछे करना- बीजेपी
इसी बीच बीजेपी सिलचर में हुए रोड शो को लेकर हमलावर हो गई. असम के वित्त मंत्री और बीजेपी नेता हिमंता बिस्वा शर्मा ने सिलचर की सांसद को पाकिस्तान से जोड़ दिया.
बारखोला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा, ‘’मोदीजी पीएम हैं, सर्बानंद सोनोवाल सीएम हैं, मैं मंत्री हूं किशोर नाथ विधायक हैं. इसके बीच में सुष्मिता देव का क्या काम है? हर जगह भारत है लेकिन बीच में एक पाकिस्तान है. क्या इससे काम चलेगा? कोई काम नहीं होगा. मोदी जी के लिए वोट करना देश, राज्य और सिलचर के विकास के लिए वोट करना होगा.’’
शर्मा ने कहा कि आप देख सकते हैं कि सुष्मिता देव काफी घबराई हूई हैं. पहले वो राहुल गांधी को लेकर आईं, फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के दोस्त नवजोत सिंह सिद्धू को फिर वो अब प्रियंका गांधी को लेकर आ रही हैं. उनको पता है कि उन्होंने पिछले 5 सालों में कुछ नहीं किया है और वो हारने वाली हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)