रिपोर्ट: फबेहा सय्यद
न्यूज एडिटर: अभय कुमार सिंह
म्यूजिक: बिग बैंग फज
3 नवंबर को बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग हैं. दूसरा चरण मतलब सबसे अहम- इस चरण में लालू प्रसाद यादव के बेटे औऱ विपक्ष के चेहरे तेजस्वी यादव और उनके भाई तेज प्रताप यादव की किस्मत का फैसला होगा. सिर्फ आरजेडी ही नहीं इस चरण की 94 सीट जेडीयू के लिए भी काफी मायने रखती है. पिछले चुनाव में इन 94 सीटों में से आरजेडी के 33, जेडीयू के 30 जबकि कांग्रेस के सात विधायक जीते थे, जबकि एनडीए को महज 22 सीटों से संतोष करना पड़ा था.
अब गठबंधन अलग हैं, मिजाज अलग है. लड़ाई महागठबंधन और एनडीए की है. तो आज के पॉडकास्ट में हम बात करेंगे कि दूसरे चरण में क्या है खास. साथ ही आपको सुनाएंगे द क्विंट के साथ सीएम नीतीश कुमार के दमदार इंटरव्यू को, सिर्फ इतना ही नहीं पॉडकास्ट में आप तेज प्रताप से लेकर ओवैसी तक की बात सुनेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)