ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार चुनाव दूसरा चरण: सबसे अहम दौर- कितने वोटर, उम्मीदवार?

दूसरे चरण की सियासी तस्वीर, तेजस्‍वी यादव की भी प्रतिष्‍ठा दांव पर

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का सबसे अहम दौर- दूसरा दौर. इसी दौर में लालू के लाल तेजस्वी यादव और उनके भाई तेज प्रताप अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जानिए इस दौर की खास बातें.

बिहार चुनाव के दूसरे दौर में 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर 1463 कैंडिडेट किस्मत आजमाने जा रहे हैं. इनमें 1316 पुरुष, 146 महिला कैंडिडेट हैं. इन सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होना है. 41 हजार 362 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इस फेज में 2 करोड़ 86 लाख 11 हजार 164 वोटर वोट देंगे.

दूसरे चरण की सियासी तस्वीर, तेजस्‍वी यादव की भी प्रतिष्‍ठा दांव पर
दूसरे चरण की सियासी तस्वीर, तेजस्‍वी यादव की भी प्रतिष्‍ठा दांव पर

इनमें करीब 1 करोड़ 50 लाख 33 हजार पुरुष, 1 करोड़ 35 लाख 16 हजार महिला और थर्ड जेंडर के 980 वोटर शामिल हैं.

किन जिलों में चुनाव होगा?

दूसरे चरण की सियासी तस्वीर, तेजस्‍वी यादव की भी प्रतिष्‍ठा दांव पर

कितनी सीटों पर कौन लड़ रहा है चुनाव?

बिहार के दूसरे फेज में असल परीक्षा महागठबंधन की होनी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव की किस्मत तय होनी है. महागठबंधन की ओर से RJD 56 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस 24 और वामपंथी दल 14 सीटों पर चुनावी मैदान में हैं. वहीं, नीतीश की अगुवाई वाले NDA की ओर से JDU 43 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरी है तो वहीं उसकी सहयोगी बीजेपी 46 सीटों पर ताल ठोकेगी. NDA की ही सहयोगी VIP 5 सीटों पर मैदान में है.

NDA से बगावत का परचम थामे, अकेले चुनाव लड़ने वाले चिराग पासवान की LJP इस दौर में 52 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. सीएम नीतीश कुमार से खार खाए चिराग के 43 कैंडिडेट दूसरे फेज में JDU के खिलाफ हैं.

दूसरे चरण की सियासी तस्वीर, तेजस्‍वी यादव की भी प्रतिष्‍ठा दांव पर

दूसरे चरण की VIP सीटें

तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से चुनावी मैदान में हैं जबकि उनके बड़े भाई और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव हसनपुर से लड़ रहे हैं. NDA के घटक दलों के सिटिंग विधायकों की बात करें तो मधुबनी सीट से BJP विधायक और सहकारिता मंत्री राणा राणा रंधीर, तेजप्रताप यादव की पत्‍नी ऐश्‍वर्या के पिता और JDU प्रत्‍याशी चंद्रिका राय परसा सीट सेऔर पटना साहिब से BJP विधायक और पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव हैं.

बांकीपुर सीट पर एकमात्र महिला सीएम कैंडिडेट प्लूरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया और शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा का परफॉर्मेंस दिखेगा. दोनों पहली बार चुनावी मैदान में हैं. ये सीट BJP का गढ़ रहा है.

दूसरे चरण की सियासी तस्वीर, तेजस्‍वी यादव की भी प्रतिष्‍ठा दांव पर

अब बात दागियों और करोड़पतियों की

एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की एक रिपोर्ट के मुताबिक 1463 कैंडिडेट में से 495 करोड़पति कैंडिडेट हैं. सबसे ज्यादा करोड़पति कैंडिडेट BJP की तरफ से मैदान में हैं. पार्टी के 46 में से 39 कैंडिडेट करोड़पति हैं.

वैशाली से कांग्रेस कैंडिडेट संजीव सिंह 56.62 करोड़ की संपत्ति के साथ टॉप पर हैं.

दूसरे चरण की सियासी तस्वीर, तेजस्‍वी यादव की भी प्रतिष्‍ठा दांव पर

वहीं, 502 कैंडिडेट पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से 389 पर गंभीर आपराधिक मामले वाले हैं. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने सबसे ज्यादा 36 दागी उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.

दूसरे फेज में बाहुबलियों में रीतलाल यादव पटना की दानापुर सीट, पूर्व सांसद रामा सिंह की पत्नी बीना सिंह वैशाली की महनार सीट से किस्मत आजमा रही हैं. ये वही रामा सिंह हैं, जिनकी RJD में एंट्री को लेकर लेकर केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के नाराजगी की खबर आई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×