ADVERTISEMENTREMOVE AD

कृषि बिलों के विरोध में चक्का जाम- क्या है किसानों के ‘मन की बात’

कृषि बिल को पारित करने पर संसद के बाद विपक्ष का विरोध अब सड़क तक पहुंच गया है. 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रिपोर्ट: फ़बेहा सय्यद
असिस्टेंट एडिटर: मुकेश बौड़ाई
म्यूजिक: बिग बैंग फज

संसद द्वारा विवादास्पद फार्म बिलों को पारित करने के कुछ दिनों बाद इन बिलों के विरोध में, शुक्रवार, 25 सितंबर को देशव्यापी किसान आंदोलन शुरू हुआ, जिसमें दो दर्जन से अधिक किसान संगठनों ने भारत बंद के आह्वान पर अपना समर्थन देने की घोषणा की. कांग्रेस, टीएमसी, लेफ्ट, AAP और समाजवादी पार्टी सहित कई बड़े विपक्षी दलों ने भी किसानों के इस विरोध को समर्थन दिया है.

जिन बिलों को लेकर सारा मुद्दा खड़ा हुआ है उनके बारे में सरकार कह रही है कि किसानो के लिए काफी फायदेमंद हैं, लेकिन किसान कहता है कि इन नए नियमों से उसका सिर्फ नुकसान ही होगा. अब तक इन कृषि बिलों के विरोध में आप ने विशेषज्ञों की बातें सुनी होंगी, सरकार की बातें सुनी होंगी लेकिन आज इस पॉडकास्ट में आपको सिर्फ किसानों के मन की बात ही सुनायेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×