ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today Top News: उद्धव को सुप्रीम झटका, राजस्थान पर सोनिया गांधी को मिली रिपोर्ट

Today Evening Top 10 News: पीएम मोदी शिंजो के अंतिम संस्कार में शामिल हुए, जापान-ऑस्ट्रेलिया के PM से भी मुलाकात

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान में अपने ही विधायकों से बगावत (Rajasthan Congress Crisis) का सामना कर रही कांग्रेस की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख शुक्रवार, 30 सितंबर की है और उम्मीदवारों के नाम पर अभी भी फैसला नहीं हुआ है. मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन ने राजस्थान की स्थिति पर अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इस बीच सचिन पायलट भी दिल्ली पहुंचे हैं, जहां वे पार्टी आलाकमान से मिल सकते हैं. दूसरी तरफ आज मंगलवार, 27 सितंबर को उद्धव ठाकरे को 'शिवसेना किसकी है' मामले में सुप्रीम कोर्ट से बढ़ा झटका लगा.

मंगलवार, 26 सितंबर को राजनीति से लेकर खेल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या-क्या हुआ? यह जानने के लिए दिनभर की 10 बड़ी खबरों का राउंडअप यहां पढ़िए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. Rajasthan Congress Crisis: दिल्ली पहुंचे सचिन पायलट, सोनिया गांधी को मिली लिखित रिपोर्ट

राजस्थान में कांग्रेस में भारी राजनीतिक संकट के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे. पायलट दिल्ली दौरा तब कर रहे हैं जब कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व पार्टी की राज्य इकाई की बगावत से जूझ रहा है. राजस्थान कांग्रेस के 90 से अधिक विधायकों ने साफ कर दिया है कि वे किसी भी कीमत पर सचिन पायलट को अपना नेता स्वीकार करने को तैयार नहीं है.

मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन ने राजस्थान की स्थिति पर अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए दोनों नेताओं को पर्यवेक्षक के रूप में जयपुर भेजा गया था लेकिन विधायकों ने बागी रूप अपनाते हुए इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया.

2. असली शिवसेना किसकी? उद्धव ठाकरे को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका 

उद्धव ठाकरे को SC से झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को चुनाव आयोग को एकनाथ शिंदे समूह के असली शिवसेना होने के दावे पर फैसला करने से रोकने से इनकार कर दिया. जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संवैधानिक पीठ ने कहा कि उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट के बीच शिवसेना में अंतर-पार्टी विवाद का फैसला करने के लिए चुनाव आयोग के समक्ष कार्रवाई पर कोई रोक नहीं होगी.

पीठ में जस्टिस एमआर शाह, कृष्ण मुरारी, हेमा कोहली और पी.एस. नरसिम्हा भी शामिल हैं. पीठ ने ठाकरे गुट द्वारा एक याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया कि चुनाव आयोग को मामले में तब तक आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए, जब तक कि शीर्ष अदालत शिवसेना विधायकों की अयोग्यता से संबंधित याचिका पर फैसला नहीं कर लेती.

3. कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: अभी तक उम्मीदवारों पर फैसला नहीं 

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख शुक्रवार को खत्म हो रही है और अब तक कोई ठोस बात सामने नहीं आने के बाद पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वरिष्ठ कांग्रेसी ए.के. एंटनी को दिल्ली बुलाया है.

एंटनी ने अपना राज्यसभा कार्यकाल समाप्त होने के बाद अपना बैग पैक किया था और अप्रैल में राज्य की राजधानी में अपने आवास पर रहने के लिए लौट आए थे. अब उनके दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है.

दूसरी तरफ कांग्रेस के कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल ने पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण से नामांकन पत्र लिया है, हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वह नामांकन दाखिल करेंगे या नहीं. सीईए के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने कहा, "अभी तक थरूर और पवन बंसल ने सीईए से नामांकन फॉर्म लिया है."

4.  सुप्रीम कोर्ट ने पहली बार सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग की

पहली बार सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अपनी कार्यवाही का सीधा प्रसारण शुरू किया. उद्धव ठाकरे बनाम एकनाथ शिंदे गुट के बीच 5 सदस्यीय संवैधानिक बेंच की सुनवाई की यह लाइवस्ट्रीम सरकार के आधिकारिक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.

आज से चार साल पहले 27 सितंबर, 2018 को तत्कालीन चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने संवैधानिक महत्व के मामलों में महत्वपूर्ण सुनवाई के लाइव टेलीकास्ट या वेबकास्ट पर ऐतिहासिक निर्णय दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि "सूर्य का प्रकाश सबसे अच्छा कीटाणुनाशक है/sunlight is the best disinfectant"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5.  पीएम मोदी शिंजो के अंतिम संस्कार में शामिल हुए, जापान-ऑस्ट्रेलिया के PM से भी मुलाकात

जापान पहुंचे भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल हुए और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस मौके पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो में जापानी प्रधान मंत्री किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मुलाकात की. पीएम मोदी इसके बाद भारत के लिए रवाना हो गए.

6. बिहार में राजस्व, भूमि सुधार विभाग में 7595 पदों के सृजन की स्वीकृति

बिहार में मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में राजस्व, भूमि सुधार विभाग में 7595 पदों के अलावा विभिन्न पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 16 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने पत्रकारों को बताया कि बिहार विशेष सर्वेक्षण व बंदोबस्त कार्यक्रम के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 7595 पदों पर नियुक्ति का प्रस्ताव स्वीकृत किया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. ऋषिकेश हत्याकांड में पूर्व कर्मचारियों का खुलासा 

ऋषिकेश रिसेप्शनिस्ट हत्याकांड मामले के तीनों आरोपी सलाखों के पीछे है. लेकिन अब आरोपी पुलकित के वन्तर रिसोर्ट और फैक्टी को लेकर नए नए खुलासे हो रहे हैं. पुलकित आर्य के दोनों पूर्व स्टाफ कर्मियों ने पुलकित का बड़े आरोप लगाए हैं. ये वो कर्मचारी हैं जिनको मृतका की तरह ही प्रताड़ित होकर मात्र 2 महीनों में भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी. महिला कर्मचारी और उनके पति ने बताया कि, इस रिजॉर्ट में हमेशा कुछ लड़कियों का आना जाना लगा रहता था. इनके बारे में पुलकित आर्य यह साफ हिदायत देता था कि उनके नाम और नंबर कभी नोट नहीं करने हैं. होने आरोप लगाया कि पुलकित आर्य यहां पर स्टाफ को मारता और पीटता था. जैसे ही कोई यहां से जाने की कोशिश करता था तो उसको किसी तरह से फंसा देता था.

8. PFI के खिलाफ कई राज्यों में फिर छापा, 100 से अधिक हिरासत में

पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ मंगलवार की सुबह से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की कार्रवाई जारी है, एक बार फिर NIA ने कई राज्यों में PFI से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की. कई पीएफआई नेताओं को हिरासत में भी लिया गया है. कर्नाटक में पुलिस ने PFI के जिला अध्यक्ष अब्दुल करीम और SDPI सचिव शेख मकसूद को हिरासत में लिया है. NIA के अनुसार, राज्य में लगभग 75 PFI और SDPI के सदस्यों को हिरासत में लिया गया है.

जबकि न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर कार्रवाई के सिलसिले में दिल्ली में 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

9.  आशा पारेख को मिलेगा Dada Saheb Phalke Award

लिजेंड्री हिंदी फिल्म अभिनेत्री-निर्देशक-निमार्ता आशा पारेख को जल्द ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा इस साल दादासाहेब फाल्के पुरस्कारों में सिनेमा में उनके योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अभिनेत्री के सम्मान की घोषणा करने के लिए अपने ट्विटर का सहारा लिया.

10: IND vs SA: केरल में पहला मुकाबला कल,वर्ल्ड कप की तैयारी का मौका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन T20 मैचों की सीरीज के पहले मैच से पहले केरल के तिरुवनंतपुरम पहुंचने पर टीम इंडिया का भव्य स्वागत किया गया. दोनों टीमें बुधवार, 28 सितंबर को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में पहला T20 मैच खेलेंगे. एशिया कप के खराब प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतकर टीम इंडिया कॉन्फिडेंस के साथ पहला मुकाबला खेलने उतरेगी. दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-2 से हारने के बाद भारत पहुंची है. T20 वर्ल्ड कप के पहले भारत इस सीरीज को अपनी तैयारी के रूप में देखेगा.

(इनपुट- आईएएनएस)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×