बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर के साथ-साथ एल्गार परिषद मामले में जेल में कैद 79 साल के कवि और सोशल एक्टिविस्ट वरवर राव के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी. लेकिन उन्हें किसी भी टीवी चैनल या फिर सोशल मीडिया में ज्यादा तवज्जो नहीं मिली. इस पर सवाल भी उठे कि जब 77 साल के अमिताभ को कोरोना होने के बाद इतनी चर्चा हो रही है तो 79 साल के वरवर राव पर लोग चुप क्यों हैं?
वरवर राव न सिर्फ covid से संक्रमित हैं बल्कि उन्हें और भी हेल्थ इश्यूज हैं जिसे लेकर उनके परिवार ने 12 जुलाई को एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि महाराष्ट्र सरकार उनका ठीक से इलाज करवाए। राव को नवी मुंबई के तलोजा सेंट्रल जेल से मुंबई के JJ हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया. लगातार मेडिकल आधार पर जमानत की मांग करते रहे वरवर राव को लेकर NIA ने कोर्ट में ये तक कह डाला कि वो उम्र और कोरोनावायरस का बहाना बना रहे हैं.
आखिर कौन है वरवर राव, और बिना कन्विक्शन के और ख़राब सेहत होने के बावजूद उन्हें इस हालत में जेल में क्यों रखा गया है? इसी पर आज इस पॉडकास्ट में बात करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)