ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP में सियासी पारा गर्म, एक दूसरे पर हमलों का दौर जारी

उत्तर प्रदेश में आज पीएम मोदी, अखिलेश-राहुल और मायावती ने एक दूसरे पर निशाना सादा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है. 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत तय कर दी गई है. ऐसे माहौल में शनिवार को यूपी का सियासी पारा रैलियों और प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बेहद गरम रहा.

लखनऊ में शनिवार को राहुल-अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, पीएम मोदी ने बदायूं में जनसभा को संबोधित किया और वहीं बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने पार्टी की बहुमत से जीत का दावा कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल-अखिलेश की प्रेस कॉन्फ्रेंस

यूपी चुनाव के लिए राहुल-अखिलेश ने गठबंधन की साझा 10 मुख्य प्राथमिकताओं को जारी किया. इस दौरान दोनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने से भी नहीं चूके.

उत्तर प्रदेश में आज पीएम मोदी, अखिलेश-राहुल और मायावती ने एक दूसरे पर निशाना सादा
ग्राफिक्स: अभय कुमार सिंह/ क्विंट हिंदी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी ने मोदी पर बयान देते हुए कहा कि पीएम को लोगों की जन्मपत्री पढ़ना अच्छा लगता है, गूगल करना अच्छा लगता है और लोगों के बाथरूम में झांकना अच्छा लगता है. उधर अखिलेश यादव ने पीएम का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोगों की जमीन खिसक रही है तो वो गुस्से में आ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम अखिलेश पर जमकर बरसे पीएम मोदी

वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बदायूं में एसपी-कांग्रेस गठबंधन और अखिलेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने बदायूं जिले को देश के 100 सबसे पिछड़े जिलों में शामिल बताकर अखिलेश सरकार को ही इसका जिम्मेदार बताया. रैली में पीएम ने कहा कि अखिलेश यादव उनकी स्टाइल को भी कॉपी करने लगे हैं और भाषणों-रैलियों में उनकी ही तरह सवाल करने लगे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उत्तर प्रदेश में आज पीएम मोदी, अखिलेश-राहुल और मायावती ने एक दूसरे पर निशाना सादा
ग्राफिक्स: अभय कुमार सिंह/ क्विंट हिंदी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भाषण में एमएलएसी उम्मीदवारों की जीत का भी जश्न

पीएम अपनी रैली के दौरान 3 एमएलसी उम्मीदवारों की जीत पर काफी खुश नजर आए. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने तीनों उम्मीदवारों के नाम का जिक्र करते हुए कहा कि एमएलसी के नतीजों ने बता दिया है कि यूपी चुनाव में हवा किस ओर बह रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मायावती को उत्तर प्रदेश में बहुमत का भरोसा

पहले चरण के मतदान के बीच मायावती ने बीएसपी की जीत का दावा किया, बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कहा कि मतदान के रूझान के मुताबिक यूपी में बहुमत से बीएसपी की सरकार बन रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उत्तर प्रदेश में आज पीएम मोदी, अखिलेश-राहुल और मायावती ने एक दूसरे पर निशाना सादा
ग्राफिक्स: अभय कुमार सिंह/ क्विंट हिंदी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मायावती ने कहा कि एसपी-कांग्रेस के हवा-हवाई वादों के झांसे में यूपी की जनता नहीं आने वाली है.

यह भी पढ़ें.

यूपी में पहले फेज का मतदान खत्म, 63% हुई वोटिंग

राहुल-अखिलेश का पीएम पर हमला, कहा- लोगों के बाथरूम में झांकते हैं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×