अनिल कुंबले ने मंगलवार को टीम इंडिया के कोच पद से इस्तीफा दे दिया. इस बीच सोशल मीडिया में इस पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. इस बीच ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा ने भी एक ट्वीट किया है, जिसे कोहली से जोड़ कर देखा जा रहा है. हालांकि उन्होंने इस ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया है.
बिंद्रा ने ट्विटर पर अपने कोच के बारे में लिखा:
मेरे सबसे बड़े गुरु मेरे कोच थे, मुझे उनसे नफरत थी, लेकिन मैं 20 साल तक उनके साथ रहा. उन्होंने हमेशा मुझे वो चीजें बताईं, जो मैं नहीं सुनना चाहता था.
बिंद्रा के इन कोच का नाम उवे रीस्टरर है, जो लंबे समय तक उनके कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रहे.
ज्वाला गुट्टा ने बिंद्रा को दिया जवाब
बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने अभिनव बिंद्रा के इस ट्वीटर का जवाब दिया है. उन्होंने लिखा, ''कभी-कभी ये हमारी ट्रेनिंग का हिस्सा होता है. मुझे याद है कि मेरे सर भी ऐसा करते थे और वो अभी भी ऐसा करते हैं."
बिंद्रा के कोच संन्यास लेने तक उनके साथ थे
बिंद्रा के कोच रीस्टरर 2008 में बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के दौरान भी बिंद्रा के सहयोगी स्टाफ का हिस्सा थे. वो पिछले साल रियो ओलंपिक में भी बिंद्रा के साथ जुड़े थे, जहां ये दिग्गज भारतीय निशानेबाज 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहा था और फिर संन्यास ले लिया था.
यह भी पढ़ें: अनिल कुंबले बतौर खिलाड़ी मेरे लिए क्यों हमेशा महान रहेंगे
(इस एडमिशन सीजन में द क्विंट ने कॉलेजों से जुड़े आपके सवालों के जवाब देने के लिए CollegeDekho.com के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया है. अपने सवाल eduqueries@thequint.com पर भेजें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)