ADVERTISEMENTREMOVE AD

Aus Open final: नडाल को हराकर नोवाक जोकोविच ने 7वीं बार जीता खिताब

जोकोविच आज तक कभी भी मेलबर्न पार्क पर फाइनल मुकाबला नहीं हारे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्ट्रेलियन ओपन में नोवाक जोकोविच ने 7वीं बार जीत हासिल की है. 2 घंटे 4 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में जोकोविच ने नडाल को 6-3, 6-2, 6-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया. वो मैच के शुरुआत से ही हावी थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘‘मैं अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए, लड़ता रहूंगा और ज्यादा मेहनत करता रहूंगा’’
राफेल नडाल

मेलबर्न पार्क में जीत का सिलसिला बरकरार

वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन सेमीफाइनल में फ्रांस के ल्यूकस पाउइले को हराकर फाइनल में वर्ल्ड नंबर-2 राफेल नडाल से अपनी टक्कर पक्की की थी.

आपको बता दें कि नोवाक जोकोविच आज तक कभी भी मेलबर्न पार्क (जहां फाइनल हुआ) पर फाइनल मुकाबला नहीं हारे हैं.

जोकोविच और नडाल अब तक 53 बार टेनिस कोर्ट पर आमने-सामने आ चुके हैं. जोकोविच ने नडाल पर इन मैचों में 28-25 से बढ़त बना रखी है.

फेडरर और रॉय एमरसन को पछाड़ा

नोवाक जोकोविच अपने टेनिस करियर में सबसे सफल ऑस्ट्रेलियन ओपन में ही रहे हैं. ये वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी 7 बार मेलबर्न में चैंपियन बन चुके है.

जोकोविच ने रविवार को फाइनल मुकाबले में जीत हासिल कर रोजर फेडरर और ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी रॉय एमरसन को पीछे छोड़ दिया है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने भी 6-6 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब पर कब्जा जमाया है.

0

नडाल के पास 17 तो जोकोविच के पास 15 ग्रैंड स्लेम खिताब

ग्रैंड स्लेम खिताब के मामले में जोकोविच, नडाल से दो खिताब पीछे हैं. आपको बता दें कि अभी तक 32 साल के राफेल नडाल ने 17 ग्रैंड स्लेम खिताब जीते हैं तो वहीं 31 साल के नोवाक जोकोविच ने अपने करियर में कुल 15 ग्रैंडस्लेम खिताब अपने नाम किए हैं. जोकोविच इससे पहले भी एक बार नडाल को हरा कर ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें