ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोजर फेडरर को हरा राफेल नडाल फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे

12वीं बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं राफेल नडाल

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने एक बार फिर क्ले कोर्ट पर स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को हरा दिया. दोनों साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में आमने-सामने थे, जहां नडाल एक बार फिर बाजी मार ले गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मौजूदा विजेता वर्ल्ड नंबर-2 नडाल ने वर्ल्ड नंबर-3 फेडरर को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-2 से मात दी. ये मैच दो घंटे 25 मिनट तक चला.

इसी के साथ नडाल ने अपना 12वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के लिए फाइनल में कदम रख लिया है, जहां उनका सामना वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच और ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थीम के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच के विजेता से होगा.

नडाल की फेडरर के खिलाफ ये 24वीं जीत है. फेडरर, नडाल पर सिर्फ 15 जीत ही दर्ज कर पाए हैं और इनमें से अधिकतर हार्ड या ग्रास कोर्ट पर आई हैं. क्ले कोर्ट पर फेडरर सिर्फ दो बार ही नडाल से जीत पाए हैं, जबकि 14 बार नडाल ने बाजी मारी है.

यह दूसरी बार था, जब नडाल और फेडरर फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में भिड़ रहे थे. इससे पहले 2005 में दोनों फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में भिड़ चुके थे. फ्रेंच ओपन में यह दोनों अधिकतर फाइनल में ही भिड़े हैं.

2006, 2007, 2008, 2011 में यह दोनों फ्रेंच ओपन के फाइनल में एक-दूसरे के सामने हो चुके हैं और हमेशा नडाल ने बाजी मारी है.

फेडरर के खाते में सिर्फ एक फ्रेंच ओपन का खिताब है जो उन्होंने 2009 में जीता था.

नडाल ने इसी के साथ अपने 18वें ग्रैंड स्लैम खिताब की ओर कदम बढ़ा लिए हैं, जबकि 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर का इस टूर्नामेंट में सफर यहीं खत्म हो गया है. नडाल 26वीं बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं.

(IANS इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×