ADVERTISEMENTREMOVE AD

धोनी को स्वामी की बिन मांगे सलाह-ICC की मान लो, कुछ नहीं बिगड़ेगा

एक तरफ क्रिकेट फैंस धोनी का साथ दे रहे हैं, तो दूसरी ओर स्वामी कुछ अलग राग अलाप रहे हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

धोनी के बलिदान ग्लव्स पर कई बवाल मचा हुआ है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के इसको हटाने की अपील करने के बाद से भारतीय फैंस काफी भड़के हुए हैं और आईसीसी को फटकार लगा रहे हैं.

इस बीच, बीजेपी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इससे बिल्कुल अलग राय रखी है. स्वामी ने कहा है कि धोनी को आईसीसी के नियमों के तहत चलना चाहिए, क्योंकि इससे उनका कुछ नुकसान नहीं होने वाला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश भर के फैंस की राय से अलग जाते हुए स्वामी ने ट्वीट कर कहा-

“धोनी को मेरी बिन मांगी सलाह- ICC के नियम चाहे कितनी भी दखल देने वाले हों, लेकिन इनको मानकर आप कुछ नहीं खोने वाले. आपके बेहतरीन क्रिकेट के सामने ये विवाद कुछ नहीं है, इसलिए इसे खत्म कीजिए. भारत विरोधी ताकतें चाहेंगी कि ये विवाद बढ़े.”

स्वामी के इस ट्वीट ने उनके कई फॉलोअर्स को हैरान किया और लोगों ने उनसे असहमति जताई. ऐसे ही एक यूजर ने उनके ट्वीट पर कमेंट कर लिखा कि धोनी को ग्लव्स रखने चाहिए, क्योंकि आईसीसी की हिम्मत नहीं है कि वो भारतीय टीम को वर्ल्ड कप से बेदखल करे. इस पर स्वामी ने जवाब दिया- अगर उन्होंने (आईसीसी) ने सिर्फ धोनी को सस्पेंड किया तो?

देशभावना को रखें सबसे ऊपर

वहीं, खेल मंत्री किरन रिजिजू ने कहा है कि देशभावना को सबसे ऊपर रखा जाना चाहिए और बीसीसीआई को इसे ध्यान में रखकर सही कदम उठाना चाहिए.

सरकार खेल संगठनों के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करती है, वे स्वायत्त हैं. लेकिन जब मुद्दा देश की भावनाओं से जुड़ा होता है, तो राष्ट्र के हित को ध्यान में रखना होता है. मैं बीसीसीआई से आग्रह करता हूँ कि वो इस मामले को अच्छी तरह से महेंद्र सिंह धोनी ग्‍लव्‍स मामले में उचित क़दम उठाए.
किरन रिजिजू, खेल मंत्री

पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह और अभिनेता परेश रावल समेत कई लोग धोनी के समर्थन में आए हैं और ट्वीट कर आईसीसी की अपील पर नाराजगी जताई.

विवाद बढ़ने के बाद बीसीसीआई ने शुक्रवार को मुंबई में एक बैठक की, जिसमें बोर्ड धोनी के साथ खड़ा दिखा. बोर्ड ने आईसीसी को रिक्वेस्ट भेजी है कि धोनी के ग्लव्स पर बना चिन्ह किसी भी तरह से आईसीसी के नियमों का उल्लंघन नहीं है और इसे बने रहने दिया जाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×