कॉमनवेल्थ गेम्स का छठा दिन
हिना सिद्धू ने शूटिंग में गोल्ड पर किया कब्जा
पदक तालिका में भारत तीसरे पायदान पर
अब तक भारत के नाम 11 गोल्ड मेडल
शूटर हिना ने गोल्ड पर जमाया कब्जा
भारत की अनुभवी महिला निशानेबाज हिना सिद्धू ने भारत की झोली में 11वां गोल्ड मेडल डाल दिया. महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए हिना सोना जीता.
हिना ने इस स्पर्धा में राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड कायम करते हुए 38 अंक हासिल किए और गोल्ड पर कब्जा जमाया. इस स्पर्धा में आस्ट्रेलिया एलीना गैलियावोविक को सिल्वर मेडिल और मलेशिया की आलिया सजाना अजाहारी को ब्रॉन्ज मिला.
हिना, अनु 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में
भारत की अनु सिंह और हिना सिद्धू ने गेम्स के छठे दिन महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है. अनु ने क्वालीफिकेशन में दूसरा स्थान हासिल किया तो वहीं हिना ने चौथा स्थान. क्वालीफिकेशन में कुल 14 निशानेबाज हिस्सा ले रहे थे जिनमें से शीर्ष-8 ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया.
ये भी पढ़ें- CWG 2018: किस खेल में मिला मेडल, भारत का कैसा है प्रदर्शन
मलेशिया को हराकर भारतीय पुरुष टीम सेमीफाइनल में
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मलेशिया को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत ने गोल्ड कोस्ट हॉकी स्टेडियम में खेले गए मैच में मलेशिया को 2-1 से हारया. भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने तीसरे और 44वें मिनट में गोल किए जबकि मलेशिया के लिए फैजल सारी ने 16वें मिनट में एक मात्र गोल किया. हरमनप्रीत ने दोनों गोल पेनाल्टी कॉर्नर पर किए.
गगन, चैन सिंह 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा के फाइनल में
भारत के दो दिग्गज निशानेबाज गगन नरांग और चैन सिंह ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन पुरुषों की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है.
गगन और चैन सिंह ने स्पर्धा के क्वालीफिकेशन में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया. गगन ने क्वलीफिकेशन में तीसरा स्थान तो चैन सिंह ने छठे स्थान पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया.
गगन ने क्वालीफिकेशन में कुल 617.0 अंकों का स्कोर किया वहीं चैन सिंह ने 614.2 अंकों का स्कोर किया.
ये भी पढ़ें- CWG 2018 | पिछले 5 कॉमनवेल्थ खेलों में भारत ने ऐसे जमाई धाक
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)