ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL पर मंडराया कोरोना का साया, CSK का दूसरा खिलाड़ी भी पॉजिटिव

आईपीएल से कुछ ही हफ्ते पहले 2 खिलाड़ियों समेत 13 लोग कोरोना पॉजिटिव

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर अब कोरोना का खतरा मंडराता नजर आ रहा है. आईपीएल शुरू होने से कुछ ही हफ्ते पहले इससे जुड़े कई लोगों का टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आया है. जिसके बाद अभी भी टेस्टिंग जारी है और संक्रमित हुए खिलाड़ियों के संपर्क में आए बाकी लोगों के भी पॉजिटिव होने की आशंका है. चेन्नई सुपरकिंग्स का एक प्लेयर और 12 स्टाफ मेंबर पहले ही कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं, लेकिन अब बताया जा रहा है कि एक और खिलाड़ी को कोरोना हुआ है. इसे लेकर अब बीसीसीआई की तरफ से भी सफाई दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना महामारी के बीच तमाम तरह के इवेंट्स और परीक्षाओं को रद्द करने की बात हुई. लेकिन आईपीएल के साथ ऐसा नहीं किया गया. कहा गया कि इस बार आईपीएल दुबई में होगा और वहां तमाम एहतिहात बरतते हुए मैच कराए जाएंगे.

कई लोग इस लीग के आयोजन को लेकर पहले से सवाल उठा रहे थे कि अगर किसी खिलाड़ी को कोरोना संक्रमण होता है तो ऐसे में तमाम अन्य खिलाड़ियों और स्टाफ मेंबर्स को खतरा है. लेकिन बीसीसीआई ने आईपीएल को हरी झंडी दे दी थी. अब कई स्टाफ मेंबर्स और खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बीसीसीआई की तरफ से सफाई में बताया गया हैकि यूएई में लैंड करते ही सभी खिलाड़ियों और स्टाफ मेंबर्स का कोरोना टेस्ट हुआ था. बीसीसीआई ने कहा है,

“यूएई में लैंडिंग के बाद आईपीएल में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ और सभी ने क्वॉरंटीन के नियमों का पालन किया. 20 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक कुल 1,988 RT-PCR टेस्ट हुए. जिसके बाद कुल 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिनमें से दो खिलाड़ी हैं.”

चेन्नई सुपरकिंग्स का दूसरा खिलाड़ी भी संक्रमित

आईपीएल के लिए दुबई पहुंची चेन्नई सुपरकिंग्स के खेमे से ही सभी 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. शुक्रवार 28 अगस्त को बताया गया कि चेन्नई सुपर किंग्स का एक फास्ट बॉलर और 12 सपोर्टिंग स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. लेकिन अब एक दूसरा प्लेयर भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. बताया जा रहा है कि ये राइट हैंडेड बल्लेबाज इंडिया ए टीम का हिस्सा है. जिसके बाद अब टीम से जुड़े तमाम लोगों का एक बार फिर कोरोना टेस्ट किया गया है.

सुरेश रैना की वापसी

चेन्नई सुपरकिंग्स को एक और झटका लगा है. टीम के शानदार बल्लेबाज सुरेश रैना अचानक भारत वापस लौट रहे हैं. बताया गया है कि सुरेश रैना अपने निजी कारणों से वापसी कर रहे हैं. इसका ऐलान खुद सीएसके टीम ने ट्विटर पर किया. उन्होंने लिखा,

"सुरेश रैना व्यक्तिगत कारणों की वजह से भारत लौट गए हैं और वो IPL के इस सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. इस समय में चेन्नई सुपर किंग्स टीम सुरेश और उनके परिवार के सहयोग के लिए उपलब्ध रहेगी".

आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होगा. 10 नवंबर को इस लीग का फाइनल मैच खेला जाएगा. टूर्नामेंट में 10 डबल हैडर यानी दिन में दो मैच खेले जाएंगे. शाम के मैचों की शुरुआत 7:30 बजे से होगी. दोपहर के मैच 3.30 बजे से शुरू होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×