ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड कप के सुपरस्टार- रोहित का बल्ला, स्टार्क की गेंद उगल रहे आग

शाकिब अल हसन इस वर्ल्ड कप में 600 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ICC वर्ल्ड कप 2019 के सभी 45 लीग मैच पूरे हो चुके हैं और अब सिर्फ 2 सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच बाकी है. भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगे. 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में शुरू हुए इस टूर्नामेंट में अभी तक भारत और ऑस्ट्रेलिया का खास दबदबा रहा है. वहीं इंग्लैंड ने भी खौफ पैदा किया है.

इन टीमों के प्रदर्शन के पीछे इनके ऑलराउंड प्रदर्शन का बड़ा रोल है. बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक इन टीमों के दिग्गज खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सबसे ज्यादा रन

इस वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ 2 ही बल्लेबाज एक वर्ल्ड कप में 600 से ज्यादा का आंकड़ा पार कर पाए थे- 2003 में सचिन तेंदुलकर के 673 रन और 2007 में मैथ्यू हेडन के 659 रन. लेकिन अकेले इसी वर्ल्ड कप में 3 बल्लेबाजों ने ये आंकड़ा पार कर दिया.

रोहित शर्मा एक के बाद एक कई रिकॉर्ड बना चुके हैं. इस वर्ल्ड कप में रनों के मामले में भी टॉप पर हैं. हालांकि सबसे पहले 600 रन बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने बनाए. ये बांग्लादेश के लिए भी एक रिकॉर्ड है.

ये हैं इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-

  1. रोहित शर्मा (भारत)- 647 (8 पारी)
  2. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)- 638 (9 पारी)
  3. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)- 606 (8 पारी)
  4. ऐरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)- 507 (9 पारी)
  5. जो रूट (इंग्लैंड)- 500 (9 पारी)
  6. केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)- 481 (8 पारी)
शाकिब अल हसन इस वर्ल्ड कप में 600 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने
रोहित शर्मा के बल्ले ने वर्ल्ड कप में तूफान खड़ा किया हुआ है
(फोटोः AP)

वहीं इस वर्ल्ड कप में अभी तक 31 शतक लगे हैं. 20 खिलाड़ियों ने ये शतक लगाए हैं. इसमें से 5 शतक अकेले रोहित शर्मा ने लगाए हैं, जो एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक का नया रिकॉर्ड है. इससे पहले 2015 में ये रिकॉर्ड कुमार संगाकारा के नाम था, जिन्होंने 4 शतक लगाए थे.

वहीं ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने भी 3 शतक लगा लिए. ये कारनामा करने वाले वो मार्क वॉ और मैथ्यू हेडन के बाद तीसरे ऑस्ट्रेलियाई हैं.

  1. रोहित शर्मा (भारत)- 5
  2. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)- 3
  3. ऐरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)- 2
  4. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) – 2
  5. जो रूट (इंग्लैंड)- 2
  6. केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)- 2
  7. जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड)- 2
शाकिब अल हसन इस वर्ल्ड कप में 600 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने
ऑयन मॉर्गन ने एक ही पारी में 17 छक्के जड़ दिए थे
(फोटोः AP)

वर्ल्ड कप में अभी तक 340 छक्के पड़ चुके हैं और इस मामले में इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन सबसे आगे हैं.

  1. ऑयन मॉर्गन (इंग्लैंड)- 22
  2. ऐरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)- 18
  3. रोहित शर्मा (भारत)- 14
  4. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)- 12
  5. जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड) - 11
  6. वैन डर डुसेन (साउथ अफ्रीका)- 10

इन सबके अलावा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 5 अर्धशतक लगा चुके हैं. कोहली ने तो लगातार 5 पारियों में फिफ्टी जड़ी. वहीं, टूर्नामेंट एक पारी में किसी बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के ही नाम है, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 166 रन बनाए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सबसे ज्यादा विकेट

सबसे ज्यादा विकेट के मामले में ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष पर कब्जा है. 2015 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 22 विकेट लेकर मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ही इस बार भी शीर्ष पर हैं. मिचेल स्टार्क ने महान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ग्लेन मैग्रा के एक टूर्नामेंट में 26 विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है और अभी कम से कम एक मैच खेलना बाकी है.

  1. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)- 26 (9 पारी)
  2. मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश)- 20 (8 पारी)
  3. जसप्रीत बुमराह (भारत)- 17 (8 पारी)
  4. जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड)- 17 (9 पारी)
  5. लॉकी फर्ग्यूसन (न्यूजीलैंड)- 17 (7 पारी)
  6. मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान)- 17 (8 पारी)
शाकिब अल हसन इस वर्ल्ड कप में 600 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने
मोहम्मद शमी ने का गेंदबाजी स्ट्राइक रेट वर्ल्ड कप में सबसे अच्छा है.
(फोटोः AP)

बॉलिंग स्ट्राइक रेट के मामले में भारत के मोहम्मद शमी सबसे ऊपर चल रहे हैं. शमी ने अभी तक सिर्फ 4 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 14 विकेट लिए है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 15.07 रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×