ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND Vs SL: श्रेयस ने दिखाया दम, गेंदबाजी में चमके बुमराह, ये हैं जीत के 5 हीरो

भारत ने श्रीलंका को 238 रनों के बड़े अंतर से हरा कर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में बड़ी जीत हासिल की है. टीम इंडिया ने तीसरे दिन ही श्रीलंका को 238 रनों से हरा दिया. भारतीय पेस अटैक के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज टिक नहीं पाए और दूसरी पारी में 208 रन पर ही ढेर हो गए. इस मैच में श्रेयस अय्यर को छोड़कर भारतीय बल्लेबाजों का कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला. लेकिन गेंदबाजों ने अपने दम पर भारत को जीत दिलाई है.

चलिए आपको मिलवाते हैं टीम इंडिया की इस जीत के 5 हीरो से.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रेयस अय्यर

भारत की इस जीत में श्रेयस अय्यर का भी बड़ा योगदान है. श्रेयस ने पहली पारी में टीम इंडिया को संभाला था. उन्होंने 92 रनों की पारी खेली थी. जिसकी बदौलत भारतीय टीम 250 रनों का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही. इसके साथ ही उन्होंने दूसरी पारी में भी अर्धशतक जमाते हुए 67 रन बनाए. श्रेयस को उनके बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया है.

श्रेयस डे-नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में हाफ सेंचुरी जड़ने वाले भारत के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं.

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने दूसरे टेस्ट मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की. उन्होंने पूरे मैच में 8 विकेट लिए. बुमराह ने पहली पारी में 24 रन देकर 5 विकेट झटके थे. दूसरी पारी में भी श्रीलंकाई बल्लेबाज उनके सामने टिक नहीं पाए और उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किये.

आर अश्विन

तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनरों ने भी मैच में बढ़िया प्रदर्शन किया है. अश्विन ने मैच में कुल 6 विकेट लिए. पहली पारी में अश्विन ने 30 रन देकर 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था. तो दूसरी पारी में उन्होंने 55 रन देकर 4 विकेट झटके.

इसके साथ ही अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में साउथ अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन को पीछे छोड़ते हुए 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

ऋषभ पंत

भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने बेंगलुरु टेस्ट में इतिहास रचा. पंत ने सिर्फ 28 बॉल में फिफ्टी जड़ दी और कपिल देव के कई साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. दूसरी पारी में ऋषभ के ताबड़तोड़ अर्धशतक से भारतीय टीम 300 के पार पहुंच पाई. वहीं पहली पारी में ऋषभ ने 39 रन बनाए थे.

अक्षर पटेल

अक्षर पटेल ने बेंगलुरु टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर 3 विकेट झटके. इसके साथ उन्होंने 18 रन भी बनाए. जो काफी अहम वक्त पर आये.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×