ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीसरी बार चैंपियन बनने की राह का पहला रोड़ा है न्यूजीलैंड

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शनिवार 6 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की और इसकी मदद से भारतीय टीम 15 प्वाइंट्स के साथ टेबल पर टॉप पर पहुंच गई. वहीं टेबल में शीर्ष पर चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने आखिरी मैच में टूर्नामेंट से काफी पहले बाहर हो चुकी साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा और वो 14 प्वाइंट्स के साथ भारत के बाद दूसरे नंबर पर आ गया.

इसके साथ ही 12वें वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की लाइन-अप भी तय हो गई. पहले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से जबकि दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड भिड़ेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीतने से दो कदम दूर टीम इंडिया की राह का पहला रोड़ा न्यूजीलैंड है. दोनों टीमों का सेमीफाइनल में मुकाबला 9 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में होगा.

भारत ने वर्ल्ड कप 2019 में इस स्टेडियम में 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही जीत दर्ज की. पहले मैच में भारत ने 16 जून को पाकिस्तान को 89 रन (डकवर्थ लुइस) से हरा दिया था, जबकि दूसरे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 125 रन से हराया था.

भारत और न्यूजीलैंड इस वर्ल्ड कप में एक-दूसरे से नहीं टकरा पाए. 13 जून को नॉटिंघम में दोनों टीमों के बीच होने वाला मैच बारिश के कारण बिना टॉस हुए ही रद्द हो गया था. हालांकि दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट शुरू होने से पहले वॉर्म-अप मैच हुआ था जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को आसानी से हरा दिया था.

ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड का रोमांच

वहीं दूसरे सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी और मेजबान इंग्लैंड से होगा. दोनों टीमें 11 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में टकराएंगीं. लीग स्टेज में हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने इंग्लैंड की टीम धराशायी हो गई थी.

हालांकि इंग्लैंड ने उसके बाद लगातार 2 मैचों में भारत और न्यूजीलैंड को आसानी से हरा दिया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट में सिर्फ 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा. पहली हार उसे 9 जून को भारत के खिलाफ लंदन के ओवल में मिली थी, जबकि दूसरी हार शनिवार 6 जुलाई को साउथ अफ्रीका के खिलाफ.

फाइनल मुकाबला रविवार 14 जुलाई को ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत ने आखिरी बार लॉर्ड्स में वर्ल्ड कप का मुकाबला 1983 में खेला था, जो वर्ल्ड कप का फाइनल था और उसमें वेस्टइंडीज को हराकर भारत वर्ल्ड चैंपियन बना था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×