भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Mumbai test) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 3 दिसंबर से मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हो रहा है. पहले मैच अजिंक्य रहाणें की कप्तानी में ड्रॉ रहने के बाद दूसरे टेस्ट में विराट कोहली बतौर खिलाड़ी और कप्तान मैच में वापसी करेंगे.
लंबे समय से फॉर्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को लेकर कई खिलाड़ियों ने चौकानें वाले बयान दिए हैं.
'वे जानते थे कि शायद आखिरी बार वो मैदान से बाहर आ रहे हैं'- स्टीव हार्मिसन
कप्तान विराट कोहली शुक्रवार से शुरू हो रहे वानखेड़े स्टेडियम में दूसरे टेस्ट के लिए वापसी करने के लिए तैयार हैं, यह देखना दिलचस्प है कि वो किसकी जगह लेते हैं. सबसे ज्यादा उंगलियां रहाणे पर उठ रही हैं, क्योंकि पुजारा के पास अभी भी कुछ अच्छी पारियां हैं,.
लेकिन इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन की माने तो दोनों खिलाड़ी अपने टेस्ट करियर के अंतिम चरण में हैं. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
"मुझे लगता है कि अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के बारे में बहुत सारे सवाल हैं. वे दोनों रास्ता बना सकते हैं. मुझे लगता है कि वे दोनों ऐसे लग रहे थे जैसे उनका करियर खत्म हो चुका है. वे दोनों उसी तरह मैदान से बाहर चले गए. पहली पारी के रूप में वे जानते थे कि यह आखिरी बार हो सकता है जब वे भारत के लिए मैदान से बाहर निकले."
पुजारा पर रहाणें से ज्यादा दबाव- जहीर खान
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि रहाणे से ज्यादा दबाव में पुजारा हैं. जहीर का मानना है कि पुजारा को टीम के लिए अपनी बल्लेबाजी की स्थिती बदलनी पड़ सकती है.
क्रिकबज से बात करते हुए जहीर ने कहा, "इस टेस्ट के लिए मध्यक्रम का सिरदर्द अय्यर के शानदार डेब्यू प्रदर्शन के बाद आया है. अय्यर ने अपने मौके का अच्छा इस्तेमाल किया. मुझे लगता है कि पुजारा पर थोड़ा अधिक दबाव है और यह पूरी तरह से प्रदर्शन पर आधारित नहीं है. पिछले उदाहरणों में देखा है कि अक्सर एक सलामी बल्लेबाज को बाहर कर दिया जाता है. वे एक दिशा में जा सकते हैं और पूछ सकते हैं कि क्या पुजारा इन परिस्थितियों में ओपनिंग कर सकते हैं, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि कुछ फेरबदल करने की जरूरत है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)