भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच मुंबई (Mumbai Test) में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत की शुरूआत भी शानदार रही, लेकिन कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) और चेतेश्वर पुजारा के 0 पर आउट होने से भारतीय टीम दबाव में आ गई.
विराट कोहली के विकेट के बाद ट्विटर पर लोगों ने अंपायर के फैसले पर सवाल खड़े किए. गेंद विराट के बैट और पैड पर लगभग एक साथ टकराई जिसके बाद अंपायर ने उन्हें LBW आउट दे दिया.
कैसे आउट हुए विराट कोहली
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी पर विराट कोहली चार गेंद पर शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. लेकिन विराट के आउट होने से ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही है कि विराट कैसै आउट हुए.
गेंद आकर विराट कोहली के बल्ले और पैड पर एक साथ लगी जिसके बाद कोहली को एजाज पटेल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया गया. केहली ने इसके बाद DRS लिया, लेकिन तीसरे अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने महसूस किया कि सबूत पर्याप्त नहीं थे और उन्होंने मैदानी अंपायर अनिल चौधरी को अपने फैसले पर टिके रहने के लिए कहा.
इससे कोहली नाराज हो गए और उन्होंने बाहर जाने से पहले अंपायर की तरफ निराशा से देखा. बाहर जाते समय उन्होंने बल्ला भी जमीन पर पटका.
इतना होते ही ट्विटर पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी.
पुजारा भी 0 पर आउट
विराट से पहले चेतेश्वर पुजारा भी 0 रन बनाकर आउट हो गए. पुजारा ने कुल 5 गेंदों का सामना किया लेकिन वो अपना खाता नहीं खोल सके और अजाज पटेल की गेंद का शिकार हो गए. विराट आर पुजारा दोनों को अजाज पटेल ने ही आउट किया.
मयंक अग्रवाल ने इस मैच में शनदार अर्धशतक जड़ा और शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई. शुभमन गिल 71 गेंदों पर 44 रन बनाकर अजाज पटेल की गेंद का शिकार हो गए. श्रेयस अय्यर भी पहली पारी में सिर्फ 18 रन ही बना सके. भारत के शुरूआती चारों विकेट अजाज पटेल ने ही झटके.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)