ADVERTISEMENTREMOVE AD

बारिश से हुई IND-SA टी-20 सीरीज की शुरुआत, फैंस को मिली निराशा

तीन मैचों की सीरीज का अगला मैच मोहाली में खेला जाएगा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाने वाला पहला टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द कर हो गया. रविवार 15 सितंबर को 3 मैचों की सीरीज की शुरुआत होनी थी, लेकिन भारी बारिश के बाद मैदान गीला होने के कारण टॉस तक नहीं हो पाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
लगातार बारिश के कारण मैदान में काफी पानी भर गया था. मैदान कर्मी हालांकि मैदान से पानी निकाले के लिए पूरी कोशिश कर रहे थे ताकि मैदान को खेलने लायक बनाया जा सके, लेकिन बाद में फिर से बारिश होने लगी और फिर मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया.

टॉस से पहले शुरू हुई बारिश

धर्मशाला में शनिवार दोपहर बारिश हुई थी और रविवार को दोपहर से भी बारिश जारी थी. लेकिन करीब तीन बजे बारिश रुक गई थी और मैदान पर कवर मौजूद थे.

साढ़े 6 बजे मैच का टॉस होना था, लेकिन साढ़े 5 बजे एक बार फिर बारिश शुरू हो गई और जिसके कारण टॉस में देरी हो गई. 

हालांकि, इसके बावजूद मैच देखने पहुंचे फैंस स्टेडियम में डटे रहे और किसी तरह खुद को होर्डिंग्स की मदद से बारिश से बचाने की कोशिश की.

इस दौरान बीच में एक बार बारिश रुकी और ग्राउंड स्टाफ ने तेजी से मैदान से पानी हटाना शुरू किया. ये भी ज्यादा देर तक नहीं चला और बारिश फिर लौट आई. इस बार बारिश ज्यादा तेज थी और मैदान में काफी पानी भर गया, जिसे हटाना मुश्किल हो गया था.

हालात सही होते न देख आखिरकार शाम करीब 7.48 पर मैच को रद्द करने की आधिकारिक घोषणा कर दी गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 18 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. वहीं तीसरा मैच 22 सितंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×