ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs SA, 1st Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, साउथ अफ्रीका बैकफुट पर

रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने दूसरे दिन भी भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विशाखापत्तनम में चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार 3 अक्टूबर को भारत ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. पहली पारी 502 रन पर घोषित करने के बाद भारत ने सिर्फ 34 रन पर साउथ अफ्रीका के 3 विकेट भी चटका लिए. दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट खोकर 39 रन बना लिए.

आर अश्विन ने पहले एडन मार्करम और थ्यूनस डी ब्रुयना का विकेट लिया और फिर रविंद्र जडेजा ने नाइट वॉचमैन डेन पीएट को भी जल्द ही पैवेलियन भेज दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अश्विन-जडेजा ने दिए साउथ अफ्रीका को झटके

पहली पारी में भारत के 502 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका के ओपनर एडन मार्करम और डीन एल्गर पर अच्छी शुरुआत की जिम्मेदारी थी.

हालांकि चायकाल के बाद जिस तरह से स्पिनरों को मदद मिल रही थी, उसे देखते हुए कप्तान विराट कोहली ने जल्द ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा को हटाकर अश्विन और जडेजा को उतारा.

अश्विन ने अपने दूसरे ही भारत को सफलता दिलवा दी. 14 रन के स्कोर पर एडन मार्करम बोल्ड कर दिया. अश्विन की गेंद को डिफेंड करने की कोशिश में गेंद मार्करम के बल्ले और पैड के बीच में से सीधे विकटों पर जा लगी. मार्करम ने सिर्फ 5 रन बनाए.

मार्करम के बाद क्रीज पर आए थ्यूनस डी ब्रूयना ने एल्गर के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन एक बार फिर अश्विन की स्पिन का जादू दिखा और भारत को एक और सफलता मिली. अश्विन ने 31 के स्कोर पर डी ब्रूयना (4) को साहा के हाथों कैच करवा दिया.

अगले ही ओवर में रविंद्र जडेजा ने नाइट वॉचमैन डैन पीएट (0) को भी आउट कर दिया. 34 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका ने अपने 3 विकेट गंवा दिए. दिन का खेल खत्म होने तक डीन एल्गर 27 और टेम्बा बावुमा 2 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे.

दूसरे दिन की भी अच्छी शुरुआत

इससे पहले रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने दूसरे दिन भी सधी शुरुआत की. रोहित अपने स्कोर 115 रन और मयंक ने 84 रन से आगे खेलना शुरू किया. दोनों ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और बड़ी आसानी से रन बनाने शुरु किए.

99 रन पर खेल रहे मयंक ने 69वें ओवर की दूसरी गेंद पर कवर ड्राइव खेला, लेकिन वहां फील्डर गेंद को सही से रोक नहीं पाए. मयंक ने रन लेने की कोशिश की लेकिन रोहित ने उन्हें वापस लौटा दिया. अगली ही गेंद पर मयंक ने शॉर्ट थर्डमैन की ओर खेलकर अपना पहला शतक पूरा किया.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले मयंक ने अपने पांचवे टेस्ट में पहला शतक पूरा किया.

वहीं रोहित शर्मा ने भी पहले दिन की अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी जारी रखते हुए 150 रन पूरे किए. हालांकि रोहित शर्मा 176 रन बनाकर आउट हो गए. केशव महाराज ने साउथ अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई.

रोहित शर्मा टेस्ट में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने से चूक गए. रोहित का टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर 177 रन है, जो उन्होंने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में बनाया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहित-मयंक की रिकॉर्ड साझेदारी

मैच के पहले ही दिन 202 रन की साझेदारी करने वाले रोहित और मयंक ने दूसरे दिन की शुरुआत भी उसी अंदाज में की. दोनों बल्लेबाज दूसरे दिन के पहले सेशन में आक्रामक बल्लेबाजी करते दिखे.

मयंक अग्रवाल ने जल्द ही अपना शतक पूरा किया, जबकि रोहित शर्मा ने भी 150 रन पूरे किए. इस बीच दोनों ने 300 रन की साझेदारी भी पूरी की.

रोहित शर्मा 176 रन बनाकर आउट हुए. उस वक्त भारत का स्कोर 317 रन था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की ओर से ये किसी भी विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है. इतना ही नहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली बार भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने एक ही पारी में शतक लगाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मयंक का ऐतिहासिक दोहरा शतक

इससे पहले दूसरे दिन की शानदार शुरुआत करने वाली भारतीय टीम ने लंच के बाद 2 विकेट खो दिए. लंच के बाद पहली ही गेंद पर भारत को बड़ा झटका लगा. वर्नन फिलेंडर ने चेतेश्वर पुजारा (6) को खूबसूरत आउटस्विंग पर बोल्ड कर दिया.

वहीं कप्तान विराट कोहली भी 20 रन बनाकर आउट हो गए. अपना पहला टेस्ट खेल रहे स्पिनर सेन्युरन मुत्थुसामी ने कोहली को आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया.

हालांकि लंच से पहले शतक लगाने वाले मयंक अग्रवाल ने इसके बाद भी अच्छी बल्लेबाजी जारी रखी और अपना दोहरा शतक पूरा किया. मयंक अपने पहले ही शतक को दोहरे शतक में बदलने वाले चौथे भारतीय बने.

मयंक से पहले भारत के लिए ये कारनामा 1965 में दिलीप सरदेसाई (200) और 1993 में विनोदकांबली (224)) ने किया था. इन तीनों ने ही अपने पहले ही टेस्ट शतक को दोहरे शतकमें तब्दील किया था, जबकि 2016 में करुण नायर पहले ही शतक के रूप में 303 रन बनाएथे. ये भारत के लिए पहले शतक के तौर पर सबसे बड़ा स्कोर है.

मयंक ने दिन के पहले सत्र में ही अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर 2018 में ही करियर की शुरुआत करने वाले मयंक का ये सिर्फ पांचवा टेस्ट है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चायकाल के बाद पारी घोषित

चायकाल के बाद भारत ने जल्द ही हनुमा विहारी (10) का विकेट गंवा दिया. इसके बाद रविंद्र जडेजा और ऋद्धिमान साहा ने तेजी से रन बनाना शुरू किया, लेकिन तेजी से रन बनाने की कोशिश में साहा (21) भी आउट हो गए.

भारत ने चायकाल के बाद अपने स्कोर में 52 रन और जोड़े और 500 का आकंड़ा पार करते ही 7 विकेट खोकर 502 रन पर पहली पारी घोषित कर दी. भारत के लिए मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 215 रन बनाए, जबकि रोहित शर्मा ने 176 रन बनाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×