भारत श्रीलंका (India Sri lanka) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 62 रन से हरा दिया. लखनऊ (Lucknow) के अटल बिहारी वाजपेई एकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए और मेहमान टीम के सामने 200 रनों का टारगेट दिया. जिसका पीछा करते हुए श्रीलंकन टीम कभी भी मैच में नहीं दिखी.
बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन
रोहित शर्मा टॉस जरूर हार गए थे लेकिन उन्होंने ईशान किशन के साथ टीम को बेहतरीन ओपनिंग साझेदारी दी. ईशान किशन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 111 रन जोड़े. टीम इंडिया के लिए ईशान किशन ने शानदार 89 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा ने भी 44 रन बनाए. जबकि श्रेयस अय्यर ने अंत में ताबड़तोड़ 57 रनों की पारी खेली. अय्यर ने 28 गेंदो में ये रन बनाए और 5 चौकों के अलावा 2 छक्के भी लगाए.
भारत ने बनाया रिकॉर्ड
अब टीम इंडिया ने एक बढ़िया रिकॉर्ड बनाया. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ टी20 में लगातार 10 जीत पूरी कर ली है. ये पहले बार है जब टीम इंडिया ने लगातार 10 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं. जब से भारत टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुई तब से टीम इंडिया ने कोई मैच नहीं हारा है.
गेंदबाजों ने भी जमाया रंग
टीम इंडिया के लिए आज दो गेंदबाज वापसी कर रहे थे. जिनमें जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा शामिल थे. 200 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंकन टीम को भारतीय गेंदबाजों ने किसी भी वक्त में मैच में आने का मौका नहीं दिया. भुवनेश्वर कुमार ने मैच पहली ही गेंद पर विकेट लिया. इसके बाद शुरू में ही उन्होंने एक और झटका लंकन टीम को दिया. भुवनेश्वर के अलावा वेंकटेश अय्यर ने टीम इंडिया के लिए दो विकेट लिए. जबकि युजी चहल और रविंद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला. हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह को विकेट भले ही नहीं मिला लेकिन उन्होंने गेंदबाजी शानदार की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)