भारतीय टीम (Team india) ने श्रीलंका (Sri lanka) की टीम को तीसरे टी20 मैच में 6 विकेट से हरा दिया. तीसरे मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने श्रीलंका को भी क्लीन स्वीप (Clean Sweep) कर दिया. इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम का भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम ने सूपड़ा साफ किया था. श्रीलंका को भारतीय टीम ने तीनों मैचों में एकतरफा हराया और इन तीनों जीत में एक फैक्टर जो कॉमन रहा, वो थे श्रेयस अय्यर (Shreyas Ayyar). अय्यर ने इस सीरीज में एक जबरदस्त रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने तीन टी20 मैचों की सीरीज में 200 से ज्यादा रन बनाए.
श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों में 204 रन बनाए. इससे पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी तीन टी20 मैचों की सीरीज में 200 रन नहीं बना सका था. अय्यर के बाद विराट कोहली का नाम है जिन्होंने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में 199 रन बनाए थे. अगर दुनिया की बात करें तो तीन टी20 मैचों की सीरीज में केवल ऑस्ट्रेलिया के डेवि वॉर्नर श्रेयस अय्यर से आगे हैं.
एक बार भी अय्यर को आउट नहीं कर पाए लंका के गेंदबाज
पहले टी20 मैच में नाबाद 57 रन
श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में ताबड़तोड़ 57 रनों की पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने इस मैच में अंत में आकर 28 गेंदों का सामना करते हुए 203 के स्ट्राइक रेट से ये 57 रन बनाए थे. इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए. श्रेयस अय्यर की इसी पारी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को 200 रनों का टारगेट किया और ये मैच टीम इंडिया ने 62 रनों से जीता था.
दूसरे टी20 मैच में नाबाद 74 रनों की पारी
श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में नाबाद 74 रनों की शानदार पारी खेली. ये पारी खास इसलिए थी क्योंकि भारतीय टीम 184 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी थी और उसने अपने ओपनर सस्ते में गंवा दिये थे. रोहित शर्मा 1 और ईशान किशन 16 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन उसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने भारत को अंत तक खेलकर जीत दिलाई. इस मैच में अय्यर ने 44 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली. जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे. इस पारी में श्रेयस अय्यर का स्ट्राइक रेट 168 रहा था.
तीसरे टी20 मैच में नाबाद 73 रन
दो टी20 मैच जीतने के बाद तीसरे मैच में भारतीय टीम ने कई बदलाव किये. ईशान किशन को आराम दे दिया गया और ओपनिंग संजू सैमसन ने रोहित शर्मा के साथ की. हालांकि श्रीलंका ने मात्र 146 रन का स्कोर ही खड़ा किया था. जिसके जवाब में भारत ने 17वें ओवर में ही मैच जीत लिया. इस मैच में भी भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर ने ही बनाए. उन्होंने 73 रनों की अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया.
मैन ऑफ द सीरीज रहे श्रेयस अय्यर
तीन टी20 मैचों की सीरीज में श्रेयस अय्यर 2 मैचों में मैन ऑफ द मैच रहे और मैन ऑफ द सीरीज भी बने. उन्होंने मैच के बाद कहा कि,
मेरे लिए तीनों ही पारियां खास थी लेकिन अगर पारी चुनने की बात आएगी तो मैं दूसरे मैच की पारी को चुनूंगा. श्रेयस अय्यर ने कहा कि मेरे लिए रिहैब का वक्त सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहा. हालांकि उन्होंने कहा कि, आपको फॉर्म में वापसी के लिए सिर्फ एक गेंद चाहिए होती है.
टीम इंडिया को मिल गया फिनिशर?
युवराज सिंह के जाने के बाद से टीम इंडिया के लिए जो 4 नंबर खाली हुआ, और फिनिशर के रोल को कुछ दिन धोनी ने निभाया फिर हार्दिक पांड्या ने भी थोड़े वक्त के लिए टीम इंडिया के लिए वो काम किया. लेकिन काफी वक्त से भारतीय टीम एक फिनिशर तलाश रही है इसीलिए अलग-अलग खिलाड़ियों को आजमाया जा रहा है.
इसी क्रम में श्रेयस अय्यर को भी इस सीरीज में आजमाया गया. जिसमें उन्होंने पहले मैच में जब भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की तो उन्होंने ताबड़तोड़ 57 रनों की पारी खेली. बाकी दोनों मैचों में भारत ने लक्ष्य का पीछा किया, जिसमें उन्होंने मैच फिनिश किया और नाबाद रहे. तो क्या आने वाले मैचों में श्रेयस अय्यर भारत के लिए मैच फिनिश करते नजर आएंगे. और क्या ये सिलसिला वर्ल्ड कप में भी जारी रहेगा. क्योंकि ये सारे मैच भारत उसी की तैयारी के तौर पर खेल रहा और नए-नए प्रयोग कर रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)