2021 तमाम खट्टी मीठी यादों के साथ विदा होने को है. 2020 की ही तरह ये साल भी कोरोना के साए में बीत गया लेकिन इस साल क्रिकेट उतना प्रभावित नहीं हुआ जितना 2020 में हुआ था. तमाम क्रिकेट बोर्ड्स ने बायो-बबल का रास्ता ढूंढकर मैदान पर क्रिकेट की वापसी को संभव बनाया.
भारतीय टीम (Indian Team) के लिए भी इस साल कई उतार चढ़ाव आए. भारत ने इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और T20 वर्ल्ड कप जैसे 2 बड़े मौके गंवा दिए तो कई बाइलेट्रल सीरीज जीतकर फैंस को ज्यादा निराश नहीं होने दिया.
आईए देखते हैं भारतीय क्रिकेट के लिए 2020 कैसा रहा...
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा
भारतीय टीम के लिए 2021 की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया में हुई. नवंबर 2020 में भारतीय टीम तीन ODI, 3 T20 और चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थी.
ODI सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से कब्जा कर लिया. इसके बाद T20 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप कर दिया. लेकिन भारतीय टीम ने असली कमाल टेस्ट मैचों में दिखाया. चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला गया जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीतने में कामयाब रहा. इसके बाद भारतीय टीम ने जोरदार वापसी करते हुए बाकी तीन मैचों में से दो मैच जीतकर और एक ड्रॉ करवा कर सीरीज 2-1 से अपने नाम की.
ये टेस्ट सीरीज जीत भारत के लिए ऐतिहासिक थी. भारत के कप्तान विराट कोहली को पैटरनिटी लीव के चलते भारत लौटना पड़ा, इसके बाद कप्तानी अजिंक्य रहाणे ने संभाली.
भारत सीरीज में अपने पहले मैच की दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन पर ऑल आउट हो गया था जो भारत का टेस्ट इतिहास का एक पारी में सबसे कम स्कोर है. लेकिन भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की और जिस गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया 1988 के बाद नहीं हारा था उसी मैदान पर भारत ने उसे करारी शिकस्त दी.
इंग्लैंड का भारत दौरा
ऑस्ट्रेलिया में फतह के बाद भारतीय टीम घर लौटी तो अगली चुनौती इंग्लैंड से मिली. इंग्लैंड की टीम चार टेस्ट, पांच टी-20 और तीन ODI मैचों की सीरीज के लिए फरवरी में भारत आई.
चार टेस्ट मैचों की सीरीज में पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने वापसी की और बाकी तीनों मैच जीतकर 3-1 से सीरीज अपने नाम की.
इसके बाद T20 सीरीज मैं इंग्लैंड ने कड़ी टक्कर देने की कोशिश की, लेकिन मेहमान टीम को 3-2 से इसमें भी हार का सामना करना पड़ा. T20 के बाद ओडीआई मैचों में भी भारत ने 2-1 से सीरीज जीत ली. इंग्लैंड को तीनों फॉर्मेट में खाली हाथ लौटना पड़ा.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप
मार्च में इंग्लैंड को हराने के बाद अप्रैल-मई में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और फिर कोरोना के चलते कोई ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट देखने को नहीं मिला. जून में भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए न्यूजीलैंड गई.
ये आईसीसी की तरफ से पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और भारत और न्यूजीलैंड स्कोर फाइनल में पहुंचे थे.
भारत को इस इकलौते मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट की हार मिली और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन का सपना चकनाचूर हो गया. न्यूजीलैंड ने इसी के साथ पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया.
भारत का श्रीलंका दौरा
भारतीय टीम न्यूजीलैंड से डब्ल्यूटीसी हारने के बाद तीन टी-20 और तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका गई. इस दौरे पर विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत भारत के कई सीनियर क्रिकेटरों को आराम दिया गया था और टीम की कप्तानी शिखर धवन को सौंपी गई थी.
शिखर धवन ने अपनी भूमिका को बखूबी निभाया भी और युवा खिलाड़ियों की टीम के साथ 2-1 से सीरीज जीतकर लौटे. हालांकि, T20 सीरीज में भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा.
भारत का इंग्लैंड दौरा
श्रीलंका दौरा खत्म करने के बाद भारतीय टीम जुलाई में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने इंग्लैंड गई. भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. लॉर्ड्स के मैदान पर दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने 151 रनों से जीत हासिल की. तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की पकड़ फिर मजबूत हो गई और इंग्लैंड ने पारी और 76 रनों से भारत को हरा दिया.
चौथे टेस्ट में भारत ने फिर वापसी की और इंग्लैंड को 157 रनों से हराया. इसके बाद मैनचेस्टर में खेला जाने वाला पांचवा टेस्ट कोविड-19 की भेंट चढ़ गया.
भारतीय टीम आखिरी टेस्ट खेले बिना वापस लौट आई. इस सीरीज का फैसला अभी नहीं निकल पाया है, इसका आखिरी मैच अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है. आखिरी मैच होने के बाद ही इस सीरीज में विजेता का फैसला होगा.
सितंबर में इंग्लैंड से लौटने के बाद आईपीएल 2021 का बचा हुआ भाग पूरा होना था. आईपीएल का दूसरा भाग सफलतापूर्वक पूरा हुआ और चेन्नई सुपर किंग्स विजेता बनी.
T20 वर्ल्ड कप 2021
आईपीएल खत्म होने के तुरंत बाद भारत का महत्वपूर्ण पड़ाव T20 वर्ल्ड कप था. भारत के लिए T20 वर्ल्ड कप 2021 बिल्कुल अच्छा नहीं रहा. जिस पाकिस्तान से भारत आईसीसी के किसी इवेंट में अब तक नहीं हारा था उससे पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा.
दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने भी हराकर भारत को अनौपचारिक रूप से टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. इसके बाद भारत ने कमजोर टीमों के खिलाफ अपने बचे हुए 3 मैच जीते, लेकिन ये मैच भारत के लिए औपचारिकता मात्र थे. इसी के साथ भारत T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया और विराट कोहली ने T20 में भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ दी.
न्यूजीलैंड का भारत दौरा
T20 वर्ल्ड कप खत्म होने के अगले ही दिन न्यूजीलैंड की टीम तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत आई. T20 सीरीज में विराट कोहली, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था और रोहित शर्मा फुल टाइम T20 कप्तान के रूप में भारत की कप्तानी करने उतरे थे. रोहित ने इस सीरीज में शानदार कप्तानी की और तीनों ही मैचों में न्यूजीलैंड को हराकर उनका सफाया कर दिया.
इसके बाद टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा को आराम दिया गया और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने टीम की कप्तानी की. भारत इस मैच में जीत के बहुत नजदीक आकर भी जीत का स्वाद नहीं चख सका. न्यूजीलैंड दूसरी पारी में अपना आखिरी विकेट बचाने में कामयाब रहा और मैच ड्रॉ हो गया.
लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली की वापसी के साथ भारत ने इतिहास रच दिया. भारत ने इस मैच में 372 रनों की जीत हासिल की जो टेस्ट इतिहास में भारत के लिए रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)