आईपीएल के 12वें सीजन में रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी का कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ. बीसीसीआई ने आईपीएल के उद्घाटन समारोह के बजट के लिए रखा पैसा शनिवार को भारतीय सेना और सीआरपीएफ जवानों को डोनेट कर दिया. बीसीसीआई ने बताया, ये रकम 20 करोड़ रुपये है.
बीसीसीआई का काम देख रही प्रशासकों की समिति (सीओए) ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद भव्य उद्घाटन समारोह कैंसिल करने का फैसला किया है. इस साल 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.
बीसीसीआई के अनुसार, ‘‘टॉप मैनेजमेंट ने सर्वसम्मति से फैसला किया कि 11 करोड़ रुपये भारतीय सेना, सात करोड़ रुपये सीआरपीएफ को जबकि एक-एक करोड़ रुपये नौसेना और वायुसेना को दिए जाएंगे.’’
महासंघ के तौर पर, हमें लगा कि आईपीएल का नियमित उद्घाटन समारोह नहीं कराया जाए. बल्कि हमने इस पैसे को किसी अच्छे काम के लिए देने का फैसला किया जो हर किसी के दिल के करीब है.विनोद राय, सीओए चेयरमैन
वहीं उनकी सहयोगी डायना इडुल्जी ने कहा, ‘‘ये अच्छा कदम है और आंतकी हमले में जिन्होंने अपनी जान गंवायी उनके प्रति सम्मान को दर्शाता है. बीसीसीआई हमेशा राष्ट्रीय हित के प्रति संवेदनशील रहा है और जब भी जरूरत पड़ेगी इस तरह का योगदान करना जारी रखेगा. ’’
सीओए के सदस्य लेफ्टिनेंट थोड़गे ने कहा, ‘‘हमारे लिये राष्ट्रीय हित सबसे पहले है. हम पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों और लोगों की भावनाएं समझते हैं. ’’
बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां सीजन चेन्नई में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है. पूरे मैच के Live Update के लिए यहां क्लिक करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)