ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैदान की कड़वाहट को IPL ऑक्शन ने मिठास में बदला, अदावत भुला दुश्मन बनेंगे दोस्त

IPL 2022 Auction:अश्विन और बटलर के बीच की अदावत होगी खत्म, दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या एक ही टीम को जिताएंगे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आज की आईपीएल मेगा नीलामी (IPL Auction 2022) दस फ्रेंचाइजी को अपने पसंदीदा खिलाड़ी पाने की जद्दोजहद में जेबें ढीली करने की गवाह बनी, तो वहीं इसने भद्रजनों के इस खेल के कुछ कड़वे प्रकरणों को मिठास में बदलने की तैयारी कर ली है. जी हां... इस नीलामी ने क्रिकेट के मैदान की कुछ चर्चित दुश्मनियों को दोस्ती में बदलने का अवसर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इनमें सबसे चर्चित मामला है भारत के शीर्ष स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड के तेजतर्रार बल्लेबाज जोस बटलर के बीच की अदावत का, जिन्होंने 2019 के आईपीएल में घटे विवादास्पद रन आउट प्रकरण के बाद लंबे समय तक एक-दूसरे से आंख तक नहीं मिलाई थी. और अब ये दोनों आईपीएल की एक ही टीम में खेलते दिखेंगे.

अश्विन बटलर के साथ ही राजस्थान रॉयल्स के स्क्वॉड में शामिल किए गए हैं. इस अनुभवी ऑफ स्पिनर की सेवाएं लेने के लिए राजस्थान रॉयल्स को 5 करोड़ रुपये खर्च करना पडे.

ऐसा ही एक और चर्चित मामला रहा ऑलराउंडर दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या के एक ही टीम में खेलने का. हुड्डा को नई आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5.75 करोड़ में खरीदा है, वहीं इसी फ्रेंचाइजी ने क्रुणाल पांड्या को 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा है.

इन दोनों की लडाई की पिछले काफी समय से चर्चा में रही है. जब इन नीलामी के दौरान अश्विन-बटलर और हुड्डा-पांड्या के एक ही टीम से खेलने की खबर सामने आई तो सोशल मीडिया पर इन्हें लेकर जोरदार हलचल मच गई. वीरेन्द्र सहवाग ने हमेशा की तरह इस पर मजेदार अंदाज दिखाते हुए राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी के गले लगने वाली फोटो शेयर की.

क्या हुआ था अश्विन और बटलर के बीच

25 मार्च को जयपुर में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच चल रहा था. आरआर की पारी के दौरान बटलर बल्लेबाजी कर रहे थे. वह नॉन स्ट्राइकर छोर पर बॉलर के बॉल फेंकने से पहले ही क्रीज से आगे निकल जा रहे थे. मांकडिंग के लिए पहले से ही पर्याप्त चतुरता रखने वाले अश्विन उनके इस दांव पर नजर रख रहे थे. कुछ देर बाद जैसे ही अंग्रेज बल्लेबाज अश्विन के बॉल फेंकने से पहले क्रीज से आगे निकला, इस दक्षिण भारतीय ऑफ स्पिनर ने नॉन-स्ट्राकर एंड की गिल्लियां उडाकर उन्हें रन आउट कर दिया.

अश्विन के ऐसा करने के बाद उन्हें वर्तमान और कई पूर्व अंग्रेजी क्रिकेटरों की आलोचना का सामना करना पड़ा था. बात यहीं तक नहीं थमी, इस टकराव के एक साल बाद अश्विन ने बटलर पर एक और कटाक्ष किया. तब कोरोनावायरस की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ था और लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही थी.

अश्विन ने इस घटना से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए अपने फैंस को सलाह दी कि घर से अकारण बाहर भटकना कितना नुकसान दायक हो सकता है. हालांकि अब क्रिकेट प्रेमी उम्मीद करेंगे कि दोनों उस कड़वे प्रकरण को भूलकर आगे बढेंगे और कुछ ही हफ्तों में एक दूसरे के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हुड्डा-कुणाल की अदावत पर एक नजर

दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या के बीच का पूरा माजरा आपको समझाते हैं. पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से ऐन पहले बड़ौदा क्रिकेट संघ (बीसीए) के हरफनमौला खिलाडी हुड्डा ने अपनी ही टीम बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पांड्या पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए टीम का बायो बबल छोड़ दिया था.

तब से इन दोनों के बीच की अदावत मीडिया की सुर्खियां बनी रहीं. इसके लिए हुड्डा ने बाकायदा बीसीए को एक मेल भेजा, जिसमें उन्होंने कुणाल के खिलाफ कई आरोप लगाए. उन्होंने लिखा वह उन्हें नीचा दिखाते थे और बार-बार चेतावनी देते रहते थे.

हाल ही में जब हुड्डा को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए भारतीय एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया तो भी इन दोनों की लडाई का मामला काफी उछला था. अब उम्मीद है कि एक नई आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम में साथ जाकर ये अपने पिछले झगडे को भूल आगे बढेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×