आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर को कराने का फैसला किया गया है. 10 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा. बीसीसीआई ने आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में ये फैसला लिया है. टूर्नामेंट में 10 डबल हैडर यानी दिन में दो मैच खेले जाएंगे और शाम के मैचों की शुरुआत 7:30 बजे से होगी. दोपहर के मैच 3.30 बजे से शुरू होंगे.
आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल इवेंट के लिए सारे चीनी कंपनियों समेत सारे स्पॉन्सर तय करेगी. न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में फैसला लिया गया है कि लीग का मुख्य प्रायोजक वीवो ही रहेगा.
क्या मैदान पर दर्शक आएंगे?
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि यह फैसला किया गया कि आईपीएल को अगले सप्ताह में बढ़ा दिया जाए और इसी कारण फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा. अधिकारी ने कहा कि सख्त प्रोटोकॉल्स को देखते हुए इस बात को सुनिश्चित करने के लिए कि मैचों के बीच में अच्छा अंतर हो, 10 डबल हेडर प्लान किए गए हैं. अधिकारी ने कहा, "हमने 10 नवंबर तक जाने का फैसला किया और इसी कारण पहली बार वीकडे पर फाइनल होगा. यातायात, बायो सिक्योर वातावरण और इस तरह की तमाम चीजों को देखकर, यह सुनिश्चत करने के लिए की मैचों के बीच में अंतर रहे, हमने इस सीजन 10 डबल हेडर कराने का सोचा है."
अधिकारी से जब पूछा गया कि क्या स्टेडियम में दर्शकों के आने पर बात हुई तो अधिकारी ने कहा कि इस बात पर फैसला अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से चर्चा के बाद लिया जाएगा. उन्होंने कहा, "अगर कुछ प्रशंसक मैदान पर आते हैं तो यह अच्छा होगा क्योंकि इससे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ता है. लेकिन, एक बात ध्यान में रखनी चाहिए कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे अहम है. इसलिए इस सब पर हम अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से चर्चा करेंगे." सभी फ्रेंचाइजी से भी वीजा प्रक्रिया शुरू करने के बारे में कह दिया गया है.
यूएई क्यों?
आईपीएल का 13 वां सीजन 29 मार्च से 24 मई तक होने वाला था. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से मैच नहीं खेले गए.भारत में अभी भी कोरोना वायरस महामारी को लेकर स्थिति में सुधार नहीं हुआ है. इसलिए आईपीएल का विदेशी धरती पर हो रहा है,, जिसके लिए यूएई का नाम सामने रहा है. बता दें कि भारत में लोकसभा चुनाव की वजह से साल 2014 में भी यूएई में आईपीएल के 20 मैच खेले गए थे.
क्या यूएई में खेलना सुरक्षित होगा?
यूएई में कोरोना वायरस के आंकड़े भारत की तुलना में काफी कम है. यहां तक कि यूएई ने पर्यटन के लिए भी 7 जुलाई को अपनी सीमाएं खोल दी हैं और यहां 15 दिनों तक अनिवार्य क्वॉरंटीन का नियम भी नहीं है, बस देश में घुसने के लिए COVID-19 की निगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए.
यूएई में कहां खेला जा सकता है आईपीएल?
यूएई में, तीन केंद्र हैं जो खेल की मेजबानी कर सकते हैं - अबू धाबी में शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और शारजाह में शारजाह क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)