ADVERTISEMENTREMOVE AD

एशेजः चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, तेज गेंदबाज बाहर

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज खेल रही इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं. एंडरसन सीरीज के पहले ही टेस्ट में चोटिल हो गए थे.

इंग्लैंड ने शुक्रवार 30 अगस्त को चौथे टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. एंडरसन की जगह क्रेग ओवरटन को टीम में जगह मिली है. एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट 4 सितंबर से ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एंडरसन को पहले टेस्ट में चोट लग गई थी. तब से वह इस एशेज सीरीज से बाहर ही हैं. उनकी वापसी की उम्मीदें जताई जा रही थीं लेकिन एंडरसन को आखिरकार सीरीज से बाहर जाना पड़ा. उन्हें पिंडली में चोट की समस्या है.

चोट से वापसी करने के लिए उन्होंने लंकाशायर के साथ डरहम के खिलाफ दोस्ताना मैच में हिस्सा लेने का फैसला किया था, लेकिन उन्हें एक बार फिर दाई पिंडली में दर्द हुआ जिसके कारण उन्हें मैच से नाम वापस लेना पड़ा.

एंडरसन की जगह शामिल किए गए तेज गेंदबाज ओवरटन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च-2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. ओवरटन ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत भी 2017 की एशेज सीरीज से की थी.

0

इस समय दोनों टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं. ऑस्ट्रेलिया ने बर्मिंघम में हुआ पहला मैच जीता था जबकि इंग्लैंड ने लीड्स में हुए तीसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स के बेहतरीन शतक की मदद से रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की थी. लॉर्ड्स में हुआ दूसरा टेस्ट ड्रॉ हुआ था.

चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम:

जो रूट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, रॉरी बर्न्‍स, जॉस बटलर, सैम कुरैन, जो डेनली, जैक लीच, क्रेग ओवरटन, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×