ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट कर दी बधाई लेकिन साथ कहा- ‘सावधान रहना’

एक बधाई ऐसी थी जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. वो ट्वीट किया था इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट मैच जीतकर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. गाबा टेस्ट जीतने से भारत में जहां एक तरफ जश्न का माहौल था, तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर टीम को बधाई देने वालों का तांता लग गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राजनीति, खेल और सिनेमा के तमाम दिग्गजों ने टीम को बधाई दी. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भी टीम इंडिया की तारीफ की, लेकिन एक बधाई ऐसी थी जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. वो ट्वीट किया था इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये कहना गलत नहीं होगा कि केविन पीटरसन के ट्वीट ने क्रिकेट प्रशंसकों को हैरान कर दिया. पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट कर भारतीय टीम को बधाई तो दी, लेकिन साथ ही उन्हें सावधान रहने की चेतावनी भी दी. पीटरसन की शानदार हिंदी देख फैंस भी उनसे इंप्रेस हो गए.

पीटरसन ने लिखा,

“इंडिया- ये ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाएं क्योंकि ये सभी बाधाओं के खिलाफ हासिल हुई है. लेकिन, असली टीम तो कुछ हफ्तों बाद आ रही है जिसे आपको हराना होगा अपने घर में. सतर्क रहें, 2 सप्ताह में बहुत अधिक जश्न मनाने से सावधान रहें.”
0

इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों के लिए स्कॉड का ऐलान

पीटरसन का इशारा अगले महीने भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली सीरीज की ओर था. सीरीज के दो टेस्ट मैच चेन्नई में खेले जाएंगे, जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है.

विराट कोहली टीम की कप्तानी करेंगे. रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (वाइस कैप्टन), केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्सर पटेल, वॉशिंग्टन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को स्कॉड में शामिल किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×