ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंपायर के साथ झड़प के बाद ‘कैप्टन कूल’ धोनी पर लगा जुर्माना

अंपायर से झड़प के बाद धोनी पर लगा जुर्माना

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कूल कैप्टन के नाम से फेमस महेंद्र सिंह धोनी ने गुरुवार को हुए आईपीएल मैच के दौरान अंपायर्स से भिड़ गए. अंपायर के एक फैसले के बाद धोनी डग आउट से सीधे मैदान में पहुंच गए. इसके लिए अब उन पर जुर्माना भी लगाया गया है. धोनी के इस व्यवहार को आचार संहिता का उल्लंघन मानकर उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. धोनी के इस व्यवहार को खेल भावना विपरीत बताया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या था पूरा मामला?

दरअसल गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल मुकाबले में अंपायर के विवादित फैसले को लेकर चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान के बीचों-बीच पहुंच गए. जहां उनकी फील्ड अंपायर्स के साथ खूब बहस भी हुई. CSK और RR के बीच मुकाबला आखिरी ओवर ओवर तक पहुंच गया. अंपायर ने बेन स्टोक्स की एक गेंद को पहले नो बॉल बताया, लेकिन इसके बाद अपने फैसले को वापस ले लिया. इसी कंफ्यूजन के चलते चेन्नई के कप्तान अंपायरों से बात करने मैदान के बीच पहुंच गए. लेकिन अंपायर अपने फैसले पर कायम रहे. हालांकि इस मैच को चेन्नई ने आखिरी गेंद पर जीत लिया.

अंपायर से झड़प के बाद धोनी पर लगा जुर्माना
चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ काफी जल्दी अपने शुरुआती विकेट खो दिए. जिसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर आए और उन्होंने पारी को संभाला. उन्होंने 43 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली. उनके साथ अंबाती रायडू ने 57 रन बनाकर साझेदारी निभाई

लास्ट ओवर में दिखा रोमांच

लास्ट ओवर डाल रहे बेन स्टोक्स की पहली गेंद पर रविंद्र जडेजा ने छक्का लगाकर जबरदस्त शुरुआत की. स्टोक्स की दूसरी गेंद नो बॉल थी जिसपर रविंद्र जडेजा ने एक रन लेकर स्ट्राइक वापस धोनी को दे दी. फ्री हिट वाली गेंद पर धोनी ने दो रन भागकर बना लिए.

अंपायर से झड़प के बाद धोनी पर लगा जुर्माना

अगली गेंद पर स्टोक्स ने खतरनाक यॉर्कर बॉल से धोनी की स्टंप्स को हवा में बिखेर कर उनकी पारी का अंत कर दिया. एक बार फिर ऐसा लग रहा था कि राजस्थान मच में वापस आ गया हो. मगर धोनी के बाद बल्लेबाजी करने आये मिशेल सैंटनर ने दो लगातार गेंदों पर दो-दो रन लेकर चेन्नई को मैच में बनाए रखा. आखिरी बॉल पर जीत के लिए चौका चाहिए था. लेकिन कीवी खिलाड़ी मिशेल सैंटनर ने छक्का जड़कर चार विकेट से टीम को शानदार जीत दिलाई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×