ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोहम्मद शमी के ट्रोल्स पर विराट कोहली का पलटवार, कहा- धर्म के लिए हमला गिरी हरकत

मोहम्मद शमी को पाकिस्तान के हाथों भारत के 10 विकेट से हार के बाद ऑनलाइन ट्रोल्स का सामना करना पड़ा था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के दूसरे टी20 विश्व कप (T20 World Cup) मैच से पहले कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान से 10 विकेट से हार के बाद सोशल मीडिया पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को निशाना बनाने वाले ट्रोल्स पर पलटवार किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

30 अक्टूबर को दुबई में प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कप्तान कोहली ने टिप्पणी की कि ऐसे "स्पाइनलेस लोग" हैं जिन्हें पता नहीं है कि उच्चतम स्तर पर खेलने के लिए क्या करना पड़ता है और भारतीय टीम इस तरह के कमेंट्स पर ध्यान नहीं देती है.

कोहली ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि

"इसकी अच्छी वजह है कि मैदान पर हम खेल रहे हैं, न कि सोशल मीडिया पर मौजूद कुछ स्पाइनलेस लोगों का समूह, जो वास्तव में किसी व्यक्ति से सामने बात करने का साहस नहीं रखते हैं."

विराट ने आगे कहा कि "यह मानव रूप का निम्नतम स्तर है, किसी पर धर्म के आधार पर हमला करना सबसे गिरी हरकत है जो मनुष्य कर सकता है. यह एक बहुत ही पवित्र और व्यक्तिगत बात है. लोग अपनी हताशा निकाल लेते हैं क्योंकि उन्हें समझ नहीं आता कि हम क्या करते हैं”

0
“धर्म के आधार पर भेदभाव करने के बारे में कभी नहीं सोचा. यह बहुत पवित्र चीज है. हमारा भाईचारा और दोस्ती हिल नहीं सकती... मैं उन लोगों को श्रेय देता हूं जो हमें समझते हैं”
कप्तान विराट कोहली

विराट की यह टिप्पणी उस समय आई है जब भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पाकिस्तान के हाथों भारत के 10 विकेट से हार के बाद ऑनलाइन ट्रोल्स और धर्म आधारित दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×