विराट कोहली के एक सोशल मीडिया पोस्ट से क्रिकेट फैंस के बीच ऐसा माहौल बन गया कि उन्हें इसको लेकर सफाई देनी पड़ गई. इसके साथ ही कोहली सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अपना ‘सबक’ सीख लिया है.
विराट ने गुरुवार 12 सितंबर को अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें उनके साथ पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी थे. ये फोटो 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप की थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए इस मैच में कोहली ने 82 रन बनाए थे.
इस पोस्ट के साथ ही कोहली ने लिखा था- "एक ऐसा मैच जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता. एक विशेष रात. इस शख्स ने मुझे फिटनेस टेस्ट की तरह दौड़ाया."
कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर ये अफवाह फैल गई कि धोनी संन्यास ले सकते हैं. ट्विटर पर लगातार ये दावा किया जाता रहा कि धोनी शाम को 7 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करेंगे.
इसके बाद बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद और खुद धोनी की पत्नी साक्षी धोनी को कहना पड़ा कि ये सिर्फ अफवाहें हैं.
कोहली को मिला सबक
शनिवार 14 सितंबर को धर्मशाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोहली से इसको लेकर सवाल पूछा गया. कोहली ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने सिर्फ एक फोटो डालने के बारे में सोचा था. कोहली ने कहा- “मेरे जहन में कुछ नहीं था यार. मैं घर पर बैठा था और सिर्फ एक फोटो डाल रहा था और वो खबर बन गई.”
हालांकि अब ये घटना कोहली के लिए एक सबक बन गई है और खुद कोहली ने ये बात मानी.
“शायद ये मेरे लिए एक सबक है कि जैसा मैं सोचता हूं अपने बारे में वैसा दुनिया नहीं सोचती है. मैंने दूर-दूर तक भी ऐसा कुछ नहीं सोचा था कि मैं फोटो डालने से पहले सोचूं.”विराट कोहली
2016 वर्ल्ड टी-20 का वो मैच टीम इंडिया समेत विराट कोहली के लिए बेहद खास था. विराट ने मुश्किल हालात में क्रीज में उतरकर टीम को जीत दिलाई थी. कोहली ने उस वक्त भी कहा था कि ये पारी उनके लिए बेहद खास है. कोहली ने एक बार फिर वही बात दोहराई और कहा कि ये मेरे लिए बेहद खास मैच था.
“वो बहुत खास था. आज तक मुझे वो गेम याद आता है. मैंने कभी उसके बारे में बात नहीं की. मेरा मन था कि एक पोस्ट डालूं, लेकिन लोगों ने उसको दूसरी जगह पहुंचा दिया, जिसमें कुछ सच नहींहै.”विराट कोहली
भारतीय टीम रविवार 15 सितंबर को धर्मशाला में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मैच खेलेगी. 3 मैचों की सीरीज का ये पहला मैच होगा, जबकि आखिरी मैच 22 सितंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)