क्रिकेट में कई बल्लेबाज उतनी आसानी से रन नहीं बना पाते जितनी आसानी से भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. बुधवार 18 सितंबर को भी कोहली ने कुछ रिकॉर्ड अपने नाम किए.
मोहाली में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में जीत दर्ज कर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. कोहली ने एक बार फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतरीन पारी खेली और नाबाद 72 रन बनाए जिसने भारत को जीत दिलाई.
टी-20 में भी किंग हैं कोहली
अपनी इस पारी के साथ ही कोहली 3 खास रिकॉर्ड अपने नाम कर डाले.
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन
जितनी तेजी से विराट वनडे और टेस्ट क्रिकेट में रन बनाते जा रहे हैं, वही तेजी विराट ने टी-20 में बरकरार रखी है. अपनी 72 रन की पारी के साथ ही विराट अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
विराट ने सिर्फ 71 मैचों की 66 पारियों में 2441 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही कोहली ने टीम के ही अपने साथी रोहित शर्मा को पीछे कर दिया है. मोहाली में सिर्फ 12 रन बनाने वाले रोहित के 97 मैच की 89 पारियों में 2434 रन हैं.
ये हैं अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष 5 बल्लेबाज-
- विराट कोहली- 2441 रन (66 पारी)
- रोहित शर्मा- 2434 रन (89 पारी)
- मार्टिन गुप्टिल- 2283 रन (75 पारी)
- शोएब मलिक- 2263 रन (104 पारी)
- ब्रैंडन मैक्कुलम- 2140 रन (70 पारी)
50 से ज्यादा के सबसे ज्यादा स्कोर
सिर्फ रन ही नहीं, बल्कि सबसे 50 या उससे ज्यादा के सबसे ज्यादा स्कोर के मामले में भी विराट कोहली दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर का 22वां अर्धशतक लगाया.
इसके साथ ही कोहली ने रोहित शर्मा के 21 बार 50 से ज्यादा के रिकॉर्ड को पार कर लिया है. रोहित ने टी-20 इंटरनेशनल में 4 शतक और 7 अर्धशतक जड़े हैं. हालांकि कोहली ने एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है.
विराट और रोहित के अलावा और किसी भी बल्लेबाज ने 20 बार भी 50 या उससे ज्यादा का स्कोर नहीं बनाया है.
तीनों फॉर्मेट में 50 का औसत
इसमें तो कोहली के आस-पास भी कोई नहीं है. यहां तक कि दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, केन विलियम्सन और जो रूट जैसे बल्लेबाज भी सिर्फ एक ही फॉर्मेट में 50 या उससे ज्यादा का औसत हासिल कर पाए हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी पारी के बाद विराट कोहली का टी-20 इंटरनेशनल में औसत 50.85 हो गया है. वनडे में विराट का औसत 60.31 और टेस्ट में 53.14 है. इस तरह विराट कोहली दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं, जिनका तीनों फॉर्मेट में 50 से ज्यादा का बल्लेबाजी औसत है.
विराट के सबसे करीब पाकिस्तान करीब पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज बाबर आजम हैं. बाबर का वनडे और टी-20 में 50 से ज्यादा का औसत है.
यहां तक कि टी-20 में बाबर का औसत 54.21 है, जो सभी बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा है. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में बाबर सिर्फ 35 की औसत से रन बनाते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)