टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी का 7 जुलाई को जन्मदिन है, इस खास मौके पर उनकी पत्नी साक्षी धोनी ने उनकी फोटो पोस्ट करते हुए प्यारा नोट लिखा है.
उस तारीख को मार्क किया, जब आप पैदा हुए. अब आप एक साल और बड़े, थोड़े और स्मार्ट और भी ज्यादा स्वीट हो गए. तुम ऐसे इंसान नहीं हो जो प्यारे संदेशों और तोहफों से प्रभावित हो जाए. केक काटकर और कैंडल जलाकर आपका बर्थडे सेलिब्रेट करें, हैप्पी बर्थडे हसबैंड.
कोरोना के चलते लॉकडाउन के दौरान से ही धोनी अपने परिवार के साथ रांची के फॉर्महाउस में रह रहे हैं. साक्षी ने धोनी की जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वो अपने कुत्तों के साथ नजर आ रहे हैं.धोनी भले ही सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव ना रहते हों, लेकिन साक्षी अक्सर अपने परिवार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक धोनी की इस लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर कोई मौजूदगी नहीं है और इसलिए उनके संन्यास को लेकर जो खबरें आई थी उनको लेकर साक्षी काफी निराश हो गई थीं. कुछ दिनों पहले हैशटैग धोनीरिटायर सोशल मीडिया पर चर्चा में था, लेकिन जल्द ही यह एक और गलत खबर साबित हुई.
साक्षी ने ट्विटर पर लिखा था, "यह सिर्फ अफवाहें हैं. मैं समझती हूं कि लॉकडाउन में लोग मानसिक तौर पर असंतुलित हो गए हैं. हैशटैग धोनी रिटायर.. कुछ करो."कुछ देर बाद साझी ने इस ट्वीट को हटा दिया था.
ये भी पढ़ें- ‘क्रिकेट उनका प्यार’-धोनी के संन्यास की खबर पर क्या बोलीं साक्षी?
धोनी ने 350 अंतरराष्ट्रीय वनडे (ODI) खेले हैं, जिनमें उनका सर्वाधिक स्कोर 183 रहा है, जो धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. उनकी कप्तानी में भारत ने 50 ओवर का वर्ल्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप और चैंपियन्स ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट जीते हैं.
ये भी पढ़ें- धोनी को ड्वेन ब्रावो ने दिया खास गिफ्ट, रिलीज किया ये गाना
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)