ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोनाल्डो के इस ‘Bicycle Kick’ गोल को देखकर आप कहेंगे - WOW !

जिनेदिन जिदान ने रोनाल्डो के इस गोल को फुटबॉल इतिहास का महानतम गोल बताया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक बार फिर बखूबी साबित कर दिया कि आखिर क्यों उन्हें आज के दौर के सबसे बेहतरीन फुटबॉलर में शुमार किया जाता है. मंगलवार को चैंपियंस लीग के क्वॉर्टरफाइनल में रियल मैड्रिड की ओर से खेलते हुए युवेंटस के खिलाफ रोनाल्डो ने ऐसा हैरतअंगेज गोल दागा, जिसे देखकर विरोधी टीम और दर्शकों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं. इस पुर्तगाली स्टार फुटबाल खिलाड़ी ने रियल मैड्रिड को 3-0 से मैच जिताने के साथ ही अपने बाइसाइकिल किक से सबका मन मोह लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यहां देखिए रोनाल्डो का रोमांचक गोल -

डानी कारवाजल के बेहतरीन 'चिप' पास को बिना समय गवाए लपकते हुए रोनाल्डो ने खुद को हवा में उछाला, और सटीक पोजीशन बनाते हुए बाइसाइकिल किक मारते हुए बॉल को गोलपोस्ट के अंदर पहुंचा दिया.

गोल इतना शानदार था कि युवेंटस के डिफेंडर्स और गोलकीपर जिआनलुगी बफोन खड़े-खड़े देखते ही रह गए, और उन्हें गोल को रोकने का कोई मौका ही नहीं मिला.

रियल मैड्रिड के कोच और बीते जमाने के स्टार फुटबॉलर जिनेदिन जिदान ने रोनाल्डो के इस गोल को फुटबॉल इतिहास का महानतम गोल बताया है. सोशल मीडिया पर भी रोनाल्डो के इस अनोखे गोल की जमकर तारीफ हो रही है.

यहां देखिये रोनाल्डो का गोल देखने के बाद जिनेदिन जिदान का रिएक्शन -

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि मंगलवार के मैच के बाद रोनाल्डो चैपिंयंस लीग में लगातार 10 मैचों में गोल दागने वाले दुनिया के पहले फुटबॉल खिलाड़ी बन गए हैं. इस मैच में उन्होंने दो गोल दागे. पहला गोल उन्होंने तीसरे मिनट में ही कर दिया, और दूसरा गोल मैच के आखिरी पलों में किया. इसी के साथ इस बार के चैम्पियंस लीग में उनके खाते में अब तक 14 गोल हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें - FIFA 2018: पुराने वर्ल्ड कप मैच आ रहे हैं Live,यहां लीजिए पूरा मजा

ये वीडियो भी देखें - हॉकी कप्तान रानी और मनप्रीत का ये इंटरव्यू आपका दिल जीत लेगा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×