ADVERTISEMENTREMOVE AD

CSK vs KKR: चेन्नई की कोलकाता पर 2 विकेट से रोमांचक जीत, टेबल में टॉप पर

कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 172 रनों का लक्ष्य दिया था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अबू धाबी (Abu Dhabi) में खेले गए आईपीएल 21के 38वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) पर 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की.

कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 172 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे माही के धुरंधरों ने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया. रविंद्र जडेजा ने आखिर में आकर शानदार और तेज पारी खेलकर चेन्नई की जीत की स्क्रिप्ट लिखी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मैच का आखिरी ओवर बड़ा ही रोमांचक रहा. आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 4 रनों की जरूरत थी लेकिन पहले रविंद्र जडेजा और उसके बाद सैम करण के विकेट ने मैच को आखिरी गेंद तक खींच दिया. आखिरी गेंद पर जाकर चेन्नई को जीत मिली

कोलकाता की पारी

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयान मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने आई कोलकाता की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही. शुभमन गिल मात्र 9 रन बनाकर रन आउट हो गए. इसके बाद पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले वेंकटेश अय्यर भी मात्र 18 रन बनाकर चलते बने.

लेकिन इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने केकेआर की पारी को संभालने की कोशिश की तो कप्तान मोरगन के रूप में बड़ा झटका लग गया. मॉर्गन के आउट होने के बाद नितीश राणा और राहुल त्रिपाठी ने मिलकर केकेआर की पारी को संभाला लेकिन त्रिपाठी भी तेरवें ओवर में रविंद्र जडेजा की गेंद का शिकार हो गए.

चेन्नई के खिलाफ आंद्रे रसैल के रिकॉर्ड को देखते हुए उन पर सबकी नजर थी लेकिन वह इस मैच में महज 20 रन ही बना सके. हाथ में दिनेश कार्तिक ने 11 गेंदों पर 26 रनों की छोटी थी लेकिन तेज पारी खेलकर कोलकाता को 171 रनों के लक्ष्य तक पहुंचाया.

चेन्नई की पारी 

172 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत धमाकेदार रही. ऋतुराज गायकवाड और फैफ डू प्लेसिस ने 74 रनों की ओपनिंग साझेदारी की इसके बाद ऋतुराज 40 के स्कोर पर रसल की गेंद का शिकार हो गए.

इसके बाद मोईन अली की 32 रनों की पारी ने चेन्नई को संभाला. सुरेश रैना भी किस्मत में कुछ ज्यादा नहीं कर सके और 11 रन बनाकर रन आउट हो गए. महेंद्र सिंह धोनी से सबको उम्मीद थी लेकिन धोनी ने सिर्फ 1 रन बनाकर चक्रवर्ती की गेंद पर बोल्ड हो गए.

लेकिन अंत में रविंद्र जडेजा की तेजतर्रार पारी के दम पर चेन्नई ने जीत दर्ज की. हालांकि जडेजा भी जीत की दहलीज पर पहुंचा कर आउट हो गए थे. आखिरी गेंद पर चेन्नई को जीत के लिए 1 रन की दरकार थी जिसे शार्दुल ठाकुर ने पूरा किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×