26 सितंबर का दिन IPL के लिहाज से बेहद रोमांचक होने जा रहा है. दिन में दो मैच खेले जाएंगे जिसमें पहले में एम एस धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) होगी, जबकि दूसरे मैच में बैंगलोर और मुंबई (RCB vs MI) यानी रोहित और विराट की आपसी भिड़ंत देखने को मिलेगी.
KKR-CSK में जबरदस्त टसल
26 सितंबर को पहला मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग और इयॉन मोर्गन की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अबु धाबी में खेला जाएगा.
चेन्नई इस सीजन में पॉइंट्स टेबल में अपने नौ में से सात मैच जीतकर दूसरे नंबर पर है, जबकि कोलकाता अभी तक प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित नहीं कर पाई है और 9 में से सिर्फ चार मैच जीतकर 8 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है.
इस सीजन पहले मैच में जब सीएसके और केकेआर भिड़ी थी तो चेन्नई ने कोलकाता को 18 रनों से हराया था. कोलकाता की टीम इस हार का बदला लेने के लिए तो उतरेगी ही साथ ही अंक तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी.
रसल चेन्नई के लिए मुसीबत
कोलकाता के घातक बल्लेबाज आंद्रे रसल का बल्ला भले ही इस सीजन आग ना उबल पाया हो, लेकिन चेन्नई के खिलाफ रसल का बल्ला शानदार फॉर्म में है. पिछली 6 पारियों में 4 बार रसल चेन्नई के खिलाफ 50 का आंकड़ा पार कर चुके हैं.
रसल के अलावा कोलकाता के लिए उभरे नए सितारे वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी भी चेन्नई के लिए मुसीबत बन सकते हैं क्योंकि दोनों खिलाड़ी पिछले दो मुकाबलों से कोलकाता की जीत में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं.
कोलकाता के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को IPL में 4,000 रन पूरे करने के लिए 54 रन और चाहिए. इस मैच में वो ये आंकड़ा पार करना चाहेंगे.
संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एम एस धोनी, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, सैम करण, शार्दुल ठाकुर, दीपक चहर और जोश हेजलवुड
कोलकाता नाईट राइडर्स - शुभ्मन गिल, वेंकटेशअय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयान मोरगन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसैल, सुनील नारायण, लौकी फर्गुसन, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती
मुम्बई से पार पाने की कोशिश में होगी बेंगलुरू
आईपीएल सीजन 14 का 39 वां मुकाबला मुंबई और बेंगलुरू (MI vs RCB) के बीच खेला जाएगा. एक और विराट कोहली, तो दूसरी ओर रोहित शर्मा की टीम होगी, जिससे एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है.
बेंगलुरू की टीम इस सीजन नौ में से पांच मैच जीतकर 10 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है, जबकि पिछली बार की चैंपियन इस सीजन 9 में से चार मुकाबले जीतकर 8 अंकों के साथ छठे नंबर पर है. मुंबई की टीम इस मैच को जीतकर टॉप 4 में आने की कोशिश करेगी.
आंकड़े और रिकार्ड्स
विराट कोहली अपने T-20 करियर में 10,000 रन पूरे करने से सिर्फ 13 रन दूर हैं. इस मैच में वो ये मुकाम हासिल करना चाहेंगे.
दुबई की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है. पिछले 69 मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए यहां का औसत बैटिंग स्कोर 170 है.
इस सीजन पिछले मुकाबले में RCB ने MI को 2 विकेट से हराया था. पिछले 5 मैंचों में 2 बार बैंगलोर जीती है जबकि 4 बार मुंबई.
संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस- क्विंटन डिकॉक, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पंड्या/सौरभ तिवारी, एडम मिलने, राहुल चहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - देवदत्त पड़िकल, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, रजत पाटीदार, कायल जेमिसन, श्रीकार भरत, हर्षल पटेल, नवदीप सैनी/शहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज, यजुवेंद्र चहल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)