Commonwealth Games 2022 Medal Tally: बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स शुरू होने के बाद पहला दिन भारत के लिए मिला जुला रहा. शुक्रवार को भारतीय खिलाड़ियों ने कई इवेंट्स में भाग लिया. भारत के लिए बुरी खबर ये रही कि महिला भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला T-20 मैच हार गई.
वहीं बैडमिंट और बॉक्सिंग में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को शान से हराया. इसके अलावा कई इवेंट्स में भारतीय एथलीटों ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया.
मेडल टैली
CWG 2022 में ऑस्ट्रेलिया 8 गोल्ड, 4 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज जीतकर 16 मेडल के साथ पहले नंबर पर है. दूसरे नंबर न्यूजीलैंड के 7 और तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के 9 मेडल हैं. भारत का पहले दिन मेडल का खाता नहीं खुला. हालांकि भारत ने कई मुकाबलों में जीत दर्ज की लेकिन मेडल राउंड में अभी जीत का इंतजार है.
बैडमिंटन
मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत ने पाकिस्तान को 5-0 से हरा दिया. ये मैच अंत में एकतरफा साबित हुआ. किदांबी श्रीकांत ने पुरुष और पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्स में जीत दर्ज की, जबकि डबल में भी भारत जीतने में कामयाब रहा.
हॉकी
भारतीय महिला हॉकी टीम ने घाना पर 5-0 की आसान जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है. गुरजीत कौर, नेहा, संगीता और सलीमा ने इस मैच में गोल किए. ये भारतीय महिला हॉकी टीम का इस कॉमनवेल्थ में पहला मैच था.
बॉक्सिंग
भारत की पदक उम्मीदों में से एक शिव थापा हैं. उन्होंने 63.5 किग्रा वर्ग में पाकिस्तान के सुलेमान बलूच के खिलाफ जीत दर्ज की. 32 बाउट के राउंड में उनकी 5-0 से जीत हुई.
स्विमिंग
कुशाग्र रावत 400 मीटर फ्री स्टाइल हीट में 3:57.45 के समय के साथ 8वें स्थान पर रहे. 50 मीटर बटरफ्लाई हीट में साजन प्रकाश 25.01 सेकेंड के समय के साथ 8वें स्थान पर रहे. श्रीहरि नटराज ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक हीट 4 में 54.68 सेकेंड के समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. बाद में, श्रीहरि ने 54.55 सेकेंड के समय के साथ पुरुषों के 100 मीटर बैकस्ट्रोक के फाइनल में प्रवेश किया.
स्क्वैश
2022 राष्ट्रमंडल खेलों में सबसे कम उम्र की भारतीय एथलीट अनाहत सिंह ने 64 के महिला एकल दौर में सेंट विंसेंट एंड ग्रेनाडाइन्स के जैडा रॉस को 3-0 से हराकर अपने कॉमनवेल्थ सफर की शुरुआत की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)