ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2021: इस सीजन में सबसे ज्यादा इन खिलाड़ियों ने कमाया नाम

IPL2020|कोरोना ने लाख कोशिश की लेकिन आखिर आईपीएल 2021 पूरा हो कर रहा

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

"मैंने अभी खेलना नहीं छोड़ा है." चौथी बार चेन्नई को आईपीएल का चैंपियन बनाने वाले धोनी ने मैच के बाद ये कहा. जो टीम 2020 में प्लेऑफ की दौड़ से सबसे पहले बाहर हो गई थी वही टीम अगर 2021 में चैंपियन बन जाए तो कहना होगा कि ऐसे ही नहीं धोनी को महानतम कप्तानों में से एक कहा जाता है.

0

फाइनल मैच को ही लीजिए. 10 ओवर तक लग रहा था कि KKR की टीम कोलकाता को दशहरे का तोहफा ट्रॉफी के रूप में देने जा रही है. 10 ओवर में टीम का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 88 रन पहुंच चुका था लेकिन फिर माही ने अपना मिडास टच दिखाया. गेंद पकड़ाई शार्दुल ठाकुर को और यहीं से मैच पलटना शुरू हो गया.

फिर मोईन अली और फैफ डू प्लेसी को कैसे भूल सकते हैं. याद कीजिए ये लोग चेन्नई की टीम में हैं तो इसमें धोनी का बड़ा योगदान है. तो फाइनल के हीरो धोनी, शार्दुल, डू प्लेसी रहे लेकिन इस पूरे सीजन के सितारे कौन लोग हैं? ये भी जान लीजिए

बल्ले के साथ इस सीजन के सबसे बड़े सितारे बन कर उभरे चेन्नई के ही ओपनर ऋतुराज गायकवाड. रितुराज ने पूरे सीजन सबसे ज्यादा 635 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम किया. इस दौड़ में 633 रनों के साथ फैफ डुप्लेसी दूसरे नंबर पर जबकि केएल राहुल, शिखर धवन और ग्लेन मैक्सवेल तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बल्लेबाजों में बैंगलोर के हर्षल पटेल के आस पास भी कोई खिलाड़ी नहीं पहुंच सका. हर्षल पटेल ने आई पी एल 2021 में कुल 32 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया. इसमें 24 विकेट के साथ आवेश खान दूसरे नंबर पर रहे जबकि जसप्रीत बुमराह शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी तीसरे, चौथे और पांचवें पायदान पर.

आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में पंजाब के बल्लेबाज केएल राहुल टॉप पर रहे, जिन्होंने पूरे सीजन के दौरान 30 छक्के लगाए. दूसरे स्थान पर फैफ डु प्लेसी ने कुल 23 छक्के लगाए. जबकि तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर ऋतुराज गायकवाड, ग्लेन मैक्सवेल और मोईन अली काबिज हैं.

छक्कों के बाद बारी चौकों की जिसमें फिर एक बार ऋतुराज गायकवाड छाए रहे. गायकवाड़ ने पूरे सीजन में कुल 64 चौके जड़े. इसमें दूसरे नंबर पर उन्हीं के ओपनिंग पार्टनर डुप्लेसी है जिन्होंने 63 चौके लगाए. शिखर धवन केएल राहुल और पृथ्वी शॉ भी टॉप फाइव में शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस सीजन सबसे बड़े स्कोरर रहे राजस्थान के बल्लेबाज जॉस बटलर. जिन्होंने एक ही मैच में 124 रन का स्कोर खड़ा किया था. इस पूरे सीजन कुल 4 बल्लेबाजों ने शतक जड़े जिसमें संजू सैमसन देवदत्त पड़िकल, ऋतुराज गायकवाड भी शामिल है मयंक अग्रवाल भी इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं.

ये सब विनर हैं, लेकिन, सबसे बड़ा विजेता निकला क्रिकेट. कोरोना ने लाख कोशिश की लेकिन आखिर आईपीएल 2021 पूरा हो कर रहा. तो सलाम क्रिकेट

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×