ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंडर19 चैंपियंस पर बधाइयों की बारिश,PM मोदी से सचिन तक सबकी शाबाशी

पीएम मोदी, राहुल गांधी और सचिन-सहवाग ने अपने-अपने अंदाज में दी जीत की बधाई

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अंडर-19 टीम ने चौथी बार वर्ल्डकप जीतकर इतिहास रच दिया है. अंडर-19 टीम की इस बड़ी उपलब्धि पर उन्हें चारों तरफ से बधाइयां मिल रहीं हैं. अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ भले ही जीत का श्रेय खिलाड़ियों की मेहनत को दे रहे हों, लेकिन सोशल मीडिया पर मिल रही बधाईयों में जीत का सेहरा कोच राहुल द्रविड़ के ही माथे बांधा जा रहा है.

शनिवार को न्यूजीलैंड के माउंट माउंगानुइ में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 47.2 ओवरों में कुल 216 रन बनाए. जवाब में खलने उतरी भारतीय टीम ने सिर्फ दो विकेट खोकर 38.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजनीतिक हस्तियों ने दी अंडर-19 टीम को बधाई

भारतीय अंडर-19 टीम के वर्ल्ड कप जीतने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल समेत तमाम नेताओं ने टीम के साथ कोच राहुल द्रविड़ को जीत की बधाई दी.

राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘अंडर -19 वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारत की प्रतिभाशाली युवा क्रिकेट टीम को बधाई. हमारे खिलाड़ी शालीनता और संयम अपने कौशल को सुशोभित करते हैं. कप्तान पृथ्वी शॉ और उनके साथियों के साथ ही कोच राहुल द्रविड़ और कड़ी मेहनत करने वाले सहयोगी सदस्यों पर हमें गर्व है.''

पीएम मोदी भी भारतीय टीम की इस जीत से काफी रोमांचित हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘हमारे युवा क्रिकेटरों की शानदार उपलब्धि से मैं बहुत रोमांचित हूं. अंडर -19 वर्ल्ड कप जीतने के लिए उन्हें बधाई. यह जीत हर भारतीय को बेहद गौरवान्वित करती है.

सोनिया और राहुल ने भी दी चैंपियन टीम को बधाई

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी भारतीय अंडर-19 टीम को वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई दी. उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए भारतीय टीम के प्रत्येक सदस्य को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने संदेश में कहा, ‘‘देश के लिए यह असीम गर्व का विषय है कि टीम ने वर्ल्ड कप हासिल किया है. देश की समृद्ध क्रिकेट परंपरा ने एक बार फिर देश की प्रतिष्ठा को स्थापित किया है. यह संतोष का विषय है कि इन युवाओं ने इस विरासत को आगे बढ़ाने में जबरदस्त संभावनाओं का प्रदर्शन किया है.''

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने टीम को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘‘अंडर -19 वर्ल्ड कप में शानदार जीत पर भारतीय टीम को बधाई. क्रिकेट सितारों की नई पीढ़ी की सफलता पर भारत को बहुत गर्व हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने भी इस मौके पर टीम की तरीफ करते हुए उन्हें बधाई दी. टीम ने मौजूदा कप्तान और 2008 में इस वर्ल्ड कप खिताब को जीतने वाले विराट कोहली ने ट्वीट किया, ‘‘अंडर-19 के खिलाड़ियों ने क्या शानदार जीत दर्ज की. इसे पहले कदम की तरह लें, आगे लंबा रास्ता है. इस पल का आनन्द लें.”

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने टीम के खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कोच राहुल द्रविड़ सहित दूसरे सहायक स्टाफ की सराहना की. तेंदुलकर ने ट्विटर पर पोस्ट की गई एक वीडियो में कहा, " महान टीम कार्य के साथ, बड़े सपने काम करते हैं. हमारे वर्ल्ड चैंपियन को बधाई, आपने हमें गौरवान्वित किया है. राहुल और पासर के अलावा दूसरे सहायक कोच ने कमाल का काम किया. इन युवाओं के मार्गदर्शक में आप सभी के योगदान के लिए धन्यवाद.''

मास्टर ब्लास्टर ने कहा, ‘‘हमारे युवाओं के लिए - आपकी खूबसूरत यात्रा अभी शुरू हुई है, अपना सर्वश्रेष्ठ जारी रखें और खेल को आनंद लें. अच्छे भाग्य और शानदार करियर के लिए शुभकामनाएं.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा, ‘‘अंडर-19 वर्ल्ड कप उठाने के लिए पूरी टीम को बधाई. टीम ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान बहुत प्रभावशाली प्रदर्शन किया.''

पूर्व विस्फोट बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने कहा, ‘‘हर भारतीय को खुशी है, इन युवा बच्चों के लिए खुद को समर्पित करने के लिए राहुल द्रविड़ को श्रेय दिया जाना चाहिए और उनके जैसा दिग्गज इस वर्ल्ड कप पर हाथ रखने का हकदार है.''

भारतीय टीम को पहली बार 2000 में इस खिताब को जिताने वाले कप्तान मोहम्मद कैफ ने ट्विटर पर जीत का जश्न बनाते हुए वीडियो के साथ लिखा, ‘‘इन खिलाड़ियों के लिए इस पल की खुशी को मैं महसूस कर सकता हूं और यह 18 साल पहले हमारी जीत को याद दिलाता है. राहुल द्रविड़ का शानदार प्रयास और इन खिलाड़ियों का भविष्य अच्छा है.''

दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारतीय टीम को ढेर सारी बधाई! यह एक महान टीम है और इसकी जीत पर कोई आश्चर्य नहीं.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ और शाहरुख ने दी जीत की बधाई

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा , ‘‘भारत चैम्पियन, अंडर-19 वर्ल्ड कप का चैम्पियन बना. इकलौता देश, जिसने इसे चार बार जीता है. शानदार, शाबाश अंडर-19 क्रिकेट टीम आपने हमें गौरवान्वित करने के साथ खुशी दी है! भारत, भारत, भारत, गूंज रहा है विश्व भर में.''

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने भी टीम की तारीफ करते हुए लिखा, ‘‘ वाह. युवा भारत के लिए एक गर्व का क्षण. आप दुनिया को जीतते रहें, एक शानदार सुबह.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×