ADVERTISEMENTREMOVE AD

भीमकाय हुआ ‘भीम’, पिछले 10 दिनों में 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड

इस ऐप को पीएम नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने पर 30 दिसंबर को लॉन्‍च किया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पिछले हफ्ते गूगल ‘माई जियो’ ऐप को पछाड़ने वाली ऐप भीम लगातार बढ़ती ही जा रही है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि पिछले 10 दिनों के अंदर भीम ऐप को 10 मिलियन यानी 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है.

नोटबंदी के बाद भीम ऐप हुई थी लॉन्च

इस ऐप को पीएम नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने पर 30 दिसंबर को लॉन्‍च किया था. इसके जरिए आसानी से डिजिटल ट्रांजेक्‍शन किया जा सकता है और इसका पूरा नाम है- 'भारत इंटरफेस फॉर मनी' मतलब 'भीम' (BHIM).

ADVERTISEMENTREMOVE AD

माई जियो को दी थी कड़ी टक्कर

रिलायंस जियो का 'माई जियो' ऐप गूगल प्ले स्टोर पर काफी हफ्तों से हिट था. कारण साफ था- 'माई जियो' ऐप रिलायंस जियो के 50 लाख से ज्यादा यूजर्स के बीच पॉपुलर है. लेकिन पिछले हफ्ते भीम ऐप ने रिलायंस जियो को पछाड़ दिया है और तब से यह पहले पायदान पर बनी हुई है.



इस ऐप को पीएम नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने पर 30 दिसंबर को लॉन्‍च किया था.
(फोटो साभार: Play.Google.com)

भीम को पसंद कर रहे हैं लोग

रिलायंस जियो के ऐप पर फ्री मूवीज से लेकर कई तरह की सर्विसेज को फ्री में एक्सेज किया जा सकता है. 'माई जियो' ने अपने फ्री ऑफर्स की बदौलत वॉट्सऐप, मैसेंजर और फेसबुक को पछाड़कर पहली पोजिशन हासिल की थी.

'भीम' ऐप ऐसा कोई ऑफर नहीं देता, लेकिन भीम ऐप आपके रोजमर्रा के डिजिटल ट्रांजेक्शन को सरल बनाने का दावा करता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, भीम ऐप पर डिजिटल पेमेंट करना पेटीएम जैसे ऐप से भी ज्यादा सरल है. इस ऐप को सरकार के अंतर्गत काम करने वाली कंपनी एनसीपीआई ने बनाया है.

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी के ‘भीम’ को गौर से पहचानिए, फेक वर्जन से जरा बचके

पीएम मोदी का ‘भीम’ बहुत-कुछ कहता है, जरा गौर से सुनिएगा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×