रिलायंस जियो की फैमिली में 5 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स जुड़ने से स्मार्टफोन यूजर्स को डबल फायदा होना लगभग तय हो गया है. जियो के फाउंडर मुकेश अंबानी ने जियो की लॉन्चिंग पर जल्द से जल्द 10 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार करने की कोशिश करने का ऐलान किया था. इसके 85 दिन बाद जियो 5 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार कर चुकी है.
लेकिन मंजिल है अभी जरा दूर...
रिलायंस जियो ने इस आंकड़े को पार करने में 85 दिनों का समय लिया है. लॉन्चिंग के तुरंत बाद रिलायंस जियो ने बहुत बड़ी मात्रा में स्मार्टफोन यूजर्स को अपने साथ जोड़ा. इसका फर्क जियो 4G की इंटरनेट स्पीड पर भी देखा गया. इसके चलते शुरुआती उछाल के बाद स्मार्टफोन यूजर्स ने जियो में इंटरेस्ट दिखाना कम कर दिया. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह ये रही कि रिलायंस जियो अपने यूजर्स को वादे के मुताबिक सबसे तेज फ्री इंटरनेट और एचडी क्वालिटी की फ्री वॉयस कॉलिंग में पूरी तरफ सफल नहीं हुआ. जियो यूजर्स ने कई हफ्तों तक सोशल मीडिया पर जियो के खिलाफ अपना गुस्सा उतारा. लेकिन पूरी तरह से नकार देने की हद तक नहीं.
पढ़ें - JIO का जुनून: छोटे शहरों से लेकर कस्बों तक लोगों को चाहिए 4G फोन
कॉल ड्रॉप के मामले में भी रिलायंस जियो की एयरटेल, वोडाफोन जैसी अन्य प्रतिद्वंदी कंपनियों से तनातनी चल रही. ट्राई को इस मामले में दखल देते हुए अन्य कंपनियों पर 3050 करोड़ का जुर्माना भी लगाना पड़ा.
जियो यूजर्स को मिलेगा इसका डबल फायदा
रिलायंस जियो के यूजर्स फिलहाल जिस स्पीड से बढ़ रहे हैं उस हिसाब से वेलकम ऑफर के दौरान 10 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार करना मुश्किल है. ऐसे में फ्री इंटरनेट वाले वेलकम ऑफर के 31 मार्च तक बढ़ने का रास्ता साफ हो जाएगा. रिलायंस जियो से जुड़े सूत्र पहले भी इस ओर इशारा कर चुके हैं. और, इसका ऐलान आने वाली 28 दिसंबर को होने की उम्मीद है. ये जियो यूजर्स को मिलने वाला पहला फायदा है.
दूसरा फायदा ये है कि रिलायंस अगर अपने अपेक्षित यूजर संख्या को जल्दी पार कर लेती है तो यूजर्स को बेहतर सर्विस मिलने की उम्मीद बढ़ जाएगी.
हालांकि, फिलहाल रिलायंस जियो दो सिम यूज करने वालों के बीच सेकेंड सिम की जगह बनाए रखेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)