ADVERTISEMENTREMOVE AD

OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro फीचर पर डालें एक नजर.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

OnePlus 6 और OnePlus 6T की कामयाबी के बाद चाइनीज मोबाइल कंपनी OnePlus ने दो नए फोन लॉन्च कर दिए हैं.

OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro मंगलवार को भारत के साथ-साथ लंदन और न्यूयॉर्क में एकसाथ लॉन्च किए गए. बता दें कि इस फोन का लोगों को लंबे वक्त से इंतजार था. हालांकि, इस स्मार्टफोन से जुड़े डि‍टेल्स पिछले कुछ दिनों से ऑनलाइन दिख रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro के फीचर्स पर एक नजर

कंपनी के दावे के मुताबिक, OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro का मुकाबला भारत में पहले से ही मौजूद iPhone XR, Google Pixel 3 से होगा.

  • 6.40 इंच डिस्प्ले
  • एंड्रायड 9 pie
  • रियर कैमरा- 48 मेगापिक्सेल और 5 मेगापिक्सेल
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट प्रोसेसर के साथ
  • 5G नेटवर्क सपोर्ट
  • बैटरी- 3700 mAh

OnePlus 7 प्रो के फीचर्स

  • फोन में एमोलेड स्क्रीन, HDR10
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855
  • 6 जीबी रैम, 8 जीबी रैम और 12 जीबी रैम दिया जा सकता है
  • फोन में पहली बार UFS 2.0 इंबिल्ट स्टोरेज दिया जाएगा
  • कैमरे- तीन कैमरे दिए जा सकते हैं, जिनमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल (रियर कैमरा) का हो सकता है. पॉप-अप सेल्फी कैमरा भी होने की उम्मीद
  • बैटरी के मामले में फोन की बैटरी 4000mAh की हो सकती है
OnePlus 7 Pro को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर एक्सक्लूसिविली सेल के जरिए खरीद सकते हैं.

OnePlus 7 और OnePlus7 Pro की कीमत

कंपनी ने भारत में वनप्लस 7 प्रो के 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज बेस वेरिएंट की कीमत 48,999 रुपये और 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये रखी है. इसके अलावा 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपये रखी है.

ये भी पढ़ें- 2019 में इन मोबाइल फोन पर बंद हो जाएगा WhatsApp

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×