वीडियो एडिटर: विवेक गुप्ता
इस साल की शुरुआत में दिल्ली में मारे गए अंकिता सक्सेना के पिता ने इफ्तार पार्टी रखी है. उनका कहना है कि इस पार्टी में सभी धर्मों के लोगों को न्योता है.
23 साल के अंकित सक्सेना के कत्ल का आरोप, उसकी मुस्लिम गर्लफ्रेंड के घरवालों पर लगा. लड़की के परिवार वाले हिंदू परिवार में संबंध रखने से गुस्साए हुए थे. इसलिए उन्होंने अंकित का गला रेत दिया.
अंकित के पिता ने कहा कि अगर मेरे बेटे के नाम पर लोग जुड़ रहे हैं तो इससे अच्छी बात उनके लिए और क्या हो सकती है. इफ्तार पार्टी के जरिए अंकित के पिता सांप्रदायिक सौहार्द्र बढ़ाना और शांति बनाए रखना चाहते हैं.
इस इफ्तार पार्टी का मकसद लोगों के बीच शांति, एकता और प्यार बनाए रखना है.यशपाल सक्सेना, अंकित सक्सेना के पिता
यशपाल और उनकी पत्नी ने 3 जून को इफ्तार की पार्टी रखी है और उम्मीद है कि इसमें ज्यादा से ज्यादा और अलग-अलग धर्मों के लोग शिरकत करेंगे.
यशपाल बताते हैं कि इफ्तार का आइडिया उनके एक मुस्लिम दोस्त की तरफ से आया था. उन्होंने कहा कि इसमें कोई राजनीतिक या धर्म का एजेंडा नहीं है. वो चाहते हैं कि ईद के बाद गणेश चतुर्थी और नवरात्र जैसे त्यौहार भी सब हिंदू और मुस्लिम मिलकर मनाएं.
क्विंट से बात करते हुए यशपाल ने बताया कि उन्होंने जब इफ्तार के आयोजन के बारे में सोचा और लोगों को बताया तो वो इसके साथ जुड़ गए और तन मन के साथ धन भी देने लगे. उन्होंने बताया कि ये सब सफल होता है तो अच्छा होगा क्योंकि ये सब लोगों के लिए ही है. यशपाल सक्सेना अपने बेटे के नाम से एक एनजीओ भी बना रहे हैं.
यह भी देखें: अंकित सक्सेना की गर्लफ्रेंड ने जताया अपने ही परिवार से डर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)