ADVERTISEMENTREMOVE AD

JNU में भी होते हैं जातिगत भेदभाव: प्रेसिडेंट कैंडिडेट जितेन्द्र

JNU छात्रसंघ चुनाव में BAPSA की तरफ से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं जितेंद्र सुना

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओडिशा के कालाहांडी के एक गांव से ताल्लुक रखने वाले 29 वर्षीय जितेंद्र सुना अभी जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने एक लंबा और शानदार सफर तय किया है. दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में पीएचडी कर रहे दलित छात्र जितेंद्र इस साल छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं. वे बिरसा अंबेडकर फुले स्टूडेंट्स एसोसिएशन (BAPSA) का प्रतिनिधित्व कर रहे है.

एक खेतिहर मजदूर के तौर पर काम करने और कम उम्र में जातिगत भेदभाव का सामना करने के बाद, सुना का मानना है कि उनका संगठन (जिसके वे एक संस्थापक सदस्य भी हैं) एक तरह के 'उत्पीड़ितों की एकता' का प्रतिनिधित्व करता है.

उन्होंने छत्र संघ चुनाव से पहले द क्विंट के साथ हुई एक बातचीत के दौरान बताया,  "BAPSA एक वास्तविक संघर्ष है, जो यहां वास्तविक आवाज का प्रतिनिधित्व करता है और जो छात्रों के अधिकारों और उनकी बेहतरी के लिए लड़ता है. BAPSA 'उत्पीड़ित एकता' के बारे में बात कर रहा है. इसलिए जो छात्र उत्पीड़ित वर्गों से आते हैं - चाहे वे असम से हों. 'गोरखालैंड', जम्मू-कश्मीर, सिक्किम या चाहे वे मुस्लिम हों, दलित हों, आदिवासी हों और ओबीसी हों - हम उन सभी के बारे में बात कर रहे हैं.''

ये भी देखें - RSS चीफ से मौलाना मदनी की मुलाकात का क्या है राज ? Exclusive

'शिक्षा प्रणाली कभी ये नहीं बताती कि जो हो रहा है, गलत हो रहा है'

भेदभाव के अपने अनुभवों को बयां करते हुए सुना ने बताया कि कैसे भारतीय शिक्षा प्रणाली इस मुद्दे पर जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार नहीं हुई है.

“हिंदू घरों में बच्चों को कम उम्र से सिखाया जाता है कि विभिन्न जातियों के लोगों के साथ कैसे बर्ताव किया जाए. जब मैं गांव में रहा करता था, तो बच्चे मेरी पीठ पीछे जातिवादी गालियों की बौछार करते थे. किसी दुकान में मुझे एक निश्चित दूरी से छुट्टे पैसे वापस किए जाते थे....शिक्षा प्रणाली के बाहर मेरी (जाति) चेतना विकसित हुई. जब मैं नागपुर गया तो मैंने अंबेडकर और बौद्ध धर्म के बारे में पढ़ा. तब मेरी चेतना ने आकार लिया और मेरे अंदर विद्रोह और सामाजिक क्रांति की भावना विकसित हुई.”
-जितेंद्र सुना, अध्यक्ष पद के उम्मीदवार, BAPSA  

यहां तक कि जेएनयू में भी, जिसे अक्सर एक ऐसी संस्था के रूप में माना जाता है जहां सामाजिक समावेश के सिद्धांत का कठोरता से पालन किया जाता है, सुना कहते हैं कि यहां जातिगत भेदभाव परोक्ष और प्रकट दोनों रूपों में जारी है.

वो बताते हैं, "उदाहरण के लिए, ये स्थिति यहां इंटरव्यू के दौरान देखी जा सकती है, जब लोग आपकी पहचान जानने के लिए आपके उपनाम का पता लगाने की कोशिश करते हैं और उसी के अनुसार आपका आकलन करते हैं. अगर आप BAPSA के भाषण देखते हैं, तो आप देखेंगे कि यह JNU का महिमामंडन नहीं करता है. इसका कारण यह है कि जेएनयू देश के बाहर नहीं है, यह देश का ही हिस्सा है."

जेएनयू में छात्रसंघ चुनावों के लिए 6 सितंबर को मतदान होगा, जिसके नतीजे 8 सितंबर तक आने की उम्मीद है.

ये भी देखें - चंद्रयान-2 लैंडिंग: PM के साथ ये छात्र बनेंगे ऐतिहासिक पल के गवाह

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×