ADVERTISEMENTREMOVE AD

QExpress: काशी के अस्सी घाट पर मोदी-मैक्रों, नेपाल में प्लेन क्रैश

QExpress: दिनभर की खास खबरें अलग अंदाज में...

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

काशी के अस्सी घाट पर मोदी-मैक्रों का नौका विहार

भारत दौरे पर आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैक्रों की मेजबानी की. दोनों नेताओं ने इन शहरों में कई कार्यक्रमों में शिरकत की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने मिर्जापुर में सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन किया. मिर्जापुर के दादर कलां मे स्थापित सोलर पावर प्लांट राज्य की सबसे बड़ी सोलर एनर्जी प्लांट है. 75 मेगावाट के इस सोलर प्लांट पर करीब 560 करोड़ रुपये खर्च हुआ है.

पूरी खबर पढ़ें

भगोड़े आर्थिक अपराधियों पर लगेगा लगाम, लोकसभा में पेश हुआ बिल

लोकसभा में भारी हंगामे के बीच भगोड़े आर्थिक अपराधियों पर लगाम लगाने के संबंधित बिल पेश कर किया गया. इस बिल में भगोड़े अपराधियों की प्रॉपर्टी जब्त करने और उन पर सख्त कार्रवाई करने जैसे प्रावधान शामिल किए गए हैं. इस बिल में ऐसे अपराधियों पर नकेल कसने के प्रावधान हैं, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए देश छोड़ कर भाग जाते हैं.

विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे भगौड़े अपराधियों पर नकेल कसने में ये बिल बेहद कारगार साबित हो सकता है. विधेयक को कुछ दिनों पहले ही कैबिनेट की ओर से मंजूरी दी गई थी.

पूरी खबर पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: CM फडणवीस बोले-हमने किसानों की ज्यादातर मांगें मान लीं

पूर्ण कर्ज माफी समेत कई दूसरी मांगों को लेकर नासिक से शुरू हुआ किसान मार्च मुंबई पहुंचा. किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ सीएम फडणवीस की बातचीत में किसानों की दिक्कतों को जल्द दूर करने का भरोसा दिया गया है. फडणवीस ने कहा है कि उन्होंने किसानों की ज्यादातर मांगें मान ली हैं. लिखित आश्वासन भी दिया है. इससे पहले मुंबई के आजाद मैदान में महाराष्ट्र के कई इलाकों से आए किसान डटे रहे. करीब 35,000 से ज्यादा किसान इस मार्च में शामिल हुए. अपनी मांगों को लेकर ये किसान 6 मार्च को नासिक से निकले थे.

पूरी खबर पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

INX मीडिया केस: 24 मार्च तक कस्टडी में भेजे गए कार्ति चिदंबरम

आईएनएक्स मीडिया मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने कार्ति चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 24 मार्च तक के लिए बढ़ा दी है. सोमवार सुबह उन्हें अदालत में पेश किया गया था. जहां सुनवाई के बाद उन्हें 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

पूरी खबर पढ़ें

नेपाल: US-बांग्ला एयरलाइंस का विमान क्रैश, 30 यात्री बचाए गए

नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पर एक यात्री विमान क्रैश हो गया है. इस विमान में 4 क्रू मेंबर समेत 71 यात्री सवार थे. जिनमें से 20 लोगों के मारे जाने और 30 लोगों को बचाए जाने की खबर है. गंभीर रूप से घायल 20 यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसलने की वजह से ये हादसा हुआ.

पूरी खबर पढ़ें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×