ADVERTISEMENTREMOVE AD

पटना: तेल गोदाम में ऐसी आग लगी,पास के कई घरों की दीवारें गर्म-कभी भी टूटने का डर

Patna City Oil Godown Fire: मौके पर फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार (Bihar) के पटना सिटी में मंगल तालाब के पास एक रिफाइंड तेल के गोदाम में भीषण आग लगी है. जानकारी के मुताबिक, ये आग सुबह साढ़े पांच बजे लगी थी. अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आसपास के मकानों पर भी आग का असर हो रहा है. मौके पर फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि, आग कैसे लगी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पटना सिटी की SDM गुंजन सिंह भी मौके पर मौजूद हैं. SDM ने लोगों से खुले इलाके में जाने और एक जगह इकठ्ठा नहीं होने की अपील की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश

आग इतनी भीषण है कि उसकी लपटें आसमान में कई फीट ऊपर तक उठ रही है. पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया है. आग पर काबू पाने के लिए हाइड्रोलिक क्रेन मंगवाई गई है. इस क्रेन की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. आसपास के घरों में आग न फैले, इसके लिए ऊंचाई से पानी का छिड़काव किया जा रहा है.

आग और पानी की वजह से आसपास के घरों के टूटने का डर बना हुआ है. SDM गुंजन सिंह ने बताया कि आग की तपिश से आसपास के कई घरों के मकान के दीवार गर्म हो चुकी है. जो कभी भी टूट सकती है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एरिया को हाई अलर्ट पर रखा गया है. जरूरत पड़ने पर घरों को खाली भी कराया जा सकता है. SDM ने लोगों से खुले स्थान पर जाने की भी अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी तरह का स्वास्थ्य संबंधी परेशानी किसी को होती है तो वे तुरंत कंट्रोल रूम से संपर्क करें. उन्हें तुरंत सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

स्थानीय निवासी उमा यादव ने बताया कि सुबह साढ़े 5 बजे आग लगी थी. उन्होंने कहा कि आग की सूचना के आधे घंटे बाद फायरब्रिगेड की सिर्फ दो गाड़ियां पहुंची थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है.

वहीं स्थानीय निवासी प्रमोद कुमार ने कहा कि जितान बड़ा ये एरिया है उसके हिसाब से पटना सिटी में अग्निशामक केंद्र का दो-तीन जगह और व्यवस्था होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस हादसे से करोड़ों का नुकसान हुआ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×