ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंगलुरु के कॉलेज में बुर्का पहनकर डांस का वीडियो गलत सांप्रदायिक दावे से शेयर

कॉलेज के प्रिंसिपल ने मामले में किसी भी सांप्रदायिक एंगल से इनकार करते हुए बताया डांस करने वाले लड़के मुस्लिम हैं

छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 4 लोग कॉलेज के एक प्रोग्राम में बॉलीवुड गाने में डांस करते नजर आ रहे हैं.

क्या है दावा?: वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वीडियो में जो लड़के डांस करते दिख रहे हैं, वो हिंदू हैं. दावा है कि मंगलुरु (Mangaluru) में सेंट जोसेफ इंजीनियरिंग कॉलेज के इन लड़कों ने बुर्का पहनकर डांस करते हुए मुस्लिमों और बुर्का का मजाक उड़ाया है.

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: वीडियो कर्नाटक में मंगलुरु के सेंट जोसेफ इंजीनियरिंग कॉलेज का है और 8 दिसंबर का है. वीडियो छात्र संघ कॉम्पटीशन के दौरान हुए प्रोग्राम में शूट किया गया था.

वीडियो को गलत सांप्रदायिक एंगल से शेयर किया जा रहा है. क्विंट ने कॉलेज के प्रिंसिपल रियो डिसूजा से संपर्क किया, जिन्होंने बताया कि वीडियो में दिख रहे चारो लड़के मुस्लिम हैं. और वो एक वायरल वीडियो पर डांस कर रहे थे.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: घटना से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए हमने कॉलेज का नाम गूगल पर चेक किया.

  • हमें Indian Express की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट इस्तेमाल किया गया था. स्टोरी के मुताबिक, सेंट जोसेफ इंजीनियरिंग कॉलेज के 4 स्टूडेंट्स को कथित तौर पर बुरका पहनकर बॉलीवुड गाने पर डांस करने के लिए सस्पेंड कर दिया गया था.

कॉलेज का क्या है कहना?: हमें कॉलेज की ओर से किया गया एक ट्वीट मिला, जिसमें स्पष्ट किया गया था कि वीडियो में दिख रहे लड़के मुस्लिम हैं.

  • कॉलेज का ट्वीट

    (सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

  • ट्वीट के मुताबिक, ''छात्र संघ के उद्घाटन के अनौपचारिक हिस्से के दौरान कुछ स्टूडेंट्स स्टेज पर आ गए थे'' और इन स्टूडेंट्स को ''जांच होने तक सस्पेंड कर दिया गया है.''

  • ट्वीट में ये भी बताया गया है, ''कॉलेज ऐसी किसी भी गतिविधि का समर्थन नहीं करता है जो समुदायों और लोगों के बीच सद्भाव को नुकसान पहुंचा सकता है.''

प्रिंसिपल का क्या है कहना?: क्विंट ने जोसेफ इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. रियो डिसूजा से संपर्क किया, जिन्होंने इस घटना में किसी भी सांप्रदायिक एंगल से इनकार किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वीडियो में डांस करते सभी लड़के मुस्लिम हैं. उन्होंने एक अन्य वीडियो ''घोस्ट डांस'' को देखकर उस पर डांस किया था. बिल्कुल वही स्टेप इस्तेमाल किए थे, जो घोस्ट डांस वीडियो में थे. डांस करने के पीछे का मकसद किसी समुदाय का मजाक उड़ाना नहीं था. वो खुद से बुर्का लेकर आए थे. इसमें कोई भी सांप्रदायिक एंगल नहीं है.
डॉ. रियो डिसूजा, प्रिंसिपल सेंट जोसेफ इंजीनियरिंग कॉलेज

डिसूजा ने ये भी बताया कि परफॉर्मेंस के बाद लड़कों को सस्पेंड कर दिया गया था. हालांकि, मामले की जांच के बाद सस्पेंशन रद्द किया जा रहा है.

निष्कर्ष: मंगलुरु के एक कॉलेज में मुस्लिम समुदाय के लड़कों के बॉलीवुड गाने में डांस करने का वीडियो भ्रामक सांप्रदायिक एंगल से शेयर किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×