ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा: देश की सबसे अमीर महिलाओं में से एक सावित्री जिंदल BJP छोड़ निर्दलीय चुनाव क्यों लड़ रहीं?

लोकसभा चुनाव से पहले सावित्री जिंदल और जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड के अध्यक्ष नवीन जिंदल ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन किया था.

छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Election 2024) में हिसार सीट पर लोगों की खास नजर है. वजह है बीजेपी छोड़ निर्दलीय चुनाव लड़ने वाली प्रत्याशी सावित्री जिंदल. बता दें कि सावित्री जिंदल हिसार से दो बार विधायक रही हैं और कांग्रेस सरकार में मंत्री पद भी संभाला है.

दरअसल, मार्च के महीने में लोकसभा चुनाव से पहले सावित्री जिंदल और जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड के अध्यक्ष नवीन जिंदल ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन किया था. 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने नवीन जिंदल को तो कुरुक्षेत्र से टिकट दिया और वो जीते भी लेकिन विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने हिसार से अपने मौजूदा विधायक को फिर से मैदान में उतारा, जिस वजह से सावित्री जिंदल ने हिसार से निर्दलिय ही चुनाव लड़ने का फैसला किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्विंट हिंदी से बात करते हुए सावित्री जिंदल ने बीजेपी छोड़ने से लेकर बीजेपी सांसद और बेटे नवीन जिंदल के चुनाव प्रचार में आने तक पर खुलकर बात की. साथ ही सावित्री जिंदल ने इस सवाल का भी जवाब दिया कि अगर वह चुनाव जीतती हैं तो क्या वो वापस कांग्रेस का साथ देंगी या फिर बीजेपी को समर्थन देंगी?

कांग्रेस से कोई मनमुटाव हुआ था?

मेरे किसी से रिश्ते खराब नहीं है. परिस्तिथी के हिसाब से चलना होता है. मैंने किसी से बगावत नहीं की और हिसार के लोगों की इच्छाओं का सम्मान किया है. हिसार के लोगों ने चाहा तो मैं चुनावी मैदान में फिर से आ गई.

बता दें कि 2014 विधानसभा चुनाव में सावित्री जिंदल को हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद उन्होंने राजनीति से किनारा कर लिया था. हालांकि वो कहती हैं कि वो राजनीति से दूर थी लेकिन हिसार के लोगों से नहीं. "मेरा घर यहां है, मैं लोगों से मिलती थी."

बीजेपी से आपको टिकट क्यों नहीं मिला?

"हिसार के लोग चाहते थे कि मैं किसी भी कीमत पर चुनाव लड़ूं. डॉक्टर कमल गुप्ता पहले ही बीजेपी के दो बार से विधायक हैं, तो पार्टी उन्हें टिकट दिया. कांग्रेस से राम निवास रारा चुनाव लड़ रहे हैं तो मेरे पास निर्दलीय उतरने का विकल्प था."

सावित्री जिंदल ने क्विंट से बात करते हुए कहा, "अगर आप मुझे मौका मिलेगा तो सड़कों की समस्याओं को ठीक करूंगी. यहां जलभराव, सड़कों पर पशुओं के घूमने की समस्या है. मेरी कोशिश रहेगी कि लोगों की तकलीफों को दूर कर सकूं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×