ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज ठाकरे ने PM मोदी के खिलाफ छेड़ा कार्टून वॉर, BJP का जवाबी हमला

नरेंद्र मोदी की आलोचना करने में राज ठाकरे का काॅम्पीटिशन शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे से हो गया है

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में पीएम मोदी के खिलाफ ठाकरे एंड ठाकरे ने युद्ध छेड़ दिया है. एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कार्टून से वार कर रहे हैं. बीजेपी वाले कहते हैं कि अंदर की बात ये है कि नरेंद्र मोदी की आलोचना करने में राज का काॅम्पीटिशन शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे से हो गया है और इस मामले में दोनों एक दूसरे को पीछे छोड़ने को उतावले हैं.

अपने ताजा कार्टून में राज ठाकरे ने सवर्णों के लिए 10% आरक्षण को मोदी का ‘दसवां झूठ’ बताया है. बीजेपी भी पीएम मोदी पर राज ठाकरे के कार्टून का जवाब कार्टून से दे रही है.

0

क्या कहता है राज ठाकरे का ताजा कार्टून?

राज ठाकरे ने कार्टून के जरिये बताया है कि सवर्णों को 10% आरक्षण भी जीएसटी, नोटबंदी की तरह झूठ है. राज ने अपने कार्टून में पीएम मोदी के साथ कुछ मीडिया को चाटुकार की तरह दिखाया है.

हालांकि बीजेपी ने भी इस तीखे कार्टून का जवाब ऐसे ही कार्टून से दिया है, जिसकी थीम राज ठाकरे के कार्टून पर बनी है. मतलब ये 'फोटोकॉपी' है.

नरेंद्र मोदी की आलोचना करने में राज ठाकरे का काॅम्पीटिशन शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे से हो गया है

बीजेपी का जवाबी कार्टून

महाराष्ट्र बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से कार्टून पोस्ट किया है, जिसमें राज ठाकरे और शरद पवार साथ खड़े हैं. लेकिन इसके शीर्षक में राज ठाकरे को 'कटी पतंग' बताया गया है.

नरेंद्र मोदी की आलोचना करने में राज ठाकरे का काॅम्पीटिशन शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे से हो गया है

2019 में जनवरी के पहले 15 दिन में राज ठाकरे अपने फेसबुक अकाउंट पर अब तक 4 कार्टून पोस्ट कर चुके हैं और चारों में राज के निशाने पर सिर्फ और सिर्फ मोदी और बीजेपी हैं. 3 जनवरी को राज ने प्रधानमंत्री मोदी के एएनआई को दिए इंटरव्यू पर कटाक्ष किया. इसी तरह सीबीआई मामले पर कोर्ट की फटकार पर भी राज के निशाने पर पीएम रहे.

राज ठाकरे ने 2018 में फेसबुक अकाउंट शुरू करने के बाद से मोदी और शाह पर अब तक 20 से भी ज्यादा कार्टून बना डाले हैं. यही नहीं 27 जनवरी को होने जा रहे अपने बेटे अमित ठाकरे की शादी का कार्ड भी राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी को नहीं दिया है, जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत करीब-करीब सभी बड़े नेताओं को शादी का न्योता भेजा गया है.

ये वही राज ठाकरे हैं, जो कभी मोदी के काम के मुरीद हुआ करते थे. गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए मोदी ने कैसे राज्य का कायाकल्प किया है, इसे देखने वो पूरे लाव-लश्कर के साथ गुजरात गए थे.

वे मोदी की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़ चुके हैं. लेकिन पिछले 2 साल से एमएनएस चीफ पीएम मोदी के सबसे बड़े आलोचक बन गए हैं. शायद वो इस मामले में अपने भाई उद्धव ठाकरे को पीछे छोड़ देना चाहते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×