चुनावी चंदा, सरकारी फंदा
चुनावी चंदे पर पारदर्शिता के सरकारी दावे की पोल खोलते हुए क्विंट ने बड़ा खुलासा किया है. इलेक्टोरल बॉन्ड की घोषणा के वक्त केंद्र सरकार ने कहा था कि बॉन्ड के जरिए कौन, किस पार्टी को चंदा दे रहा है, इसकी जानकारी, देने वाले के अलावा और किसी को नहीं होगी.
क्विंट रिपोर्टर पूनम अग्रवाल ने अपनी तफ्तीश में साबित किया कि बॉन्ड में एक सीक्रेट कोड है, जो नंगी आंख से नहीं दिखता. उस कोड के जरिये चंदा देने वाले शख्स और लेने वाली पार्टी का पता चल सकता है. यानी पारदर्शिता का दावा फेल.
उन्नाव गैंगरेप: सत्ता का खेल, कानून फेल
उन्नाव गैंगरेप केस में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की दबंगई कम होने का नाम नहीं ले रही. यूपी सरकार ने मामला सीबीआई को सौंप दिया है, लेकिन तमाम दबावों के बावजूद विधायक की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए यूपी सरकार से जवाब मांगा, तो सरकार ने कहा कि उसके पास विधायक के खिलाफ सबूत नहीं है, इसी वजह से कार्रवाई नहीं की जा सकी. सरकार के इस बयान पर कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है.
अनशन का फैशन, खेल का पैशन
आजकल राजनीतिक अनशन फैशन में है. हाल में हुए कांग्रेस पार्टी के अनशन के बाद सत्ताधारी दल बीजेपी ने संसद में विपक्ष के रवैये के खिलाफ अनशन किया. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता अलग-अलग शहरों में अनशन पर बैठे. पीएम मोदी ने भी बिना कुछ खाए-पिए अपने दिनभर के कामकाज किए.
जम्मू के कठुआ इलाके में 8 साल की मासूम बच्ची के साथ हुए गैंगरेप ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. सियासी हलकों से बॉलीवुड तक तमाम लोग इस घिनौने कांड पर अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं. एक्टर फरहान अख्तर ने अपने ट्वीटर फॉलोअर्स से बच्ची को इंसाफ दिलाने के लिए आवाज उठाने को कहा है.
कॉमनवेल्थ खेलों में भारत के शूटर्स के बाद अब पहलवान कमाल दिखा रहे हैं. स्टार पहलवान सुशील कुमार ने फ्री स्टाइल कुश्ती में साउथ अफ्रीका के पहलवान को हराकर गोल्ड पर कब्जा जमाया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)